सरकारी नौकरी का क्रेज हमेशा से रहा है। कुछ वर्ष पहले गवर्नमेंट सर्विस से युवाओं का मोह भंग हो गया था। इसका प्रमुख कारण आर्थिक उदारीकरण के बाद युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में मिल रहे बेहतर मौके थे, पर अब मंदी के बाद सरकारी नौकरी में फिर से बहार आ गई है। अब सरकारी सेवाओं में पहले की अपेक्षा अधिक संख्या में वैकेंशीज निकल रही हैं और छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने के बाद सैलरी भी अच्छी हुई है। यही कारण है कि युवा इस ओर आकर्षित हो रहे हैं। इन दिनों निकल रही नौकरियों में बैंक सेक्टर अव्वल है। हाल ही में केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई है। आप यदि केनरा बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका है।
किस तरह के हैं पद
कुल पदों की संख्या 150 है, जिसमें नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 110, डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 20 और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 20 पद हैं। सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और अनुभव जरूरी है। उम्र सीमा सभी पदों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित है।
क्या है शैक्षिक योग्यता
सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता है। नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के लिए शैक्षिक योग्यता बीई या बीटेक (टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स)में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही संबंधित क्षेत्रों में अनुभव भी जरूरी है। डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर और सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर पदों के लिए कंप्यूटर साइंस या आईटी अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई या बीटेक फर्स्ट क्लास से पास होना आवश्यक है। इसके अलावा संबंधित फील्ड में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव भी जरूरी है।
कैसे होगा चयन
स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी। इसके लिए सिर्फ इंटरव्यू होगा, जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं। आप इंटरव्यू में सफल होते हैं, तो आप इस पद के योग्य हो जाएंगे।
करें इंटरव्यू की तैयारी
विशेषज्ञों के अनुसार, कामयाबी के लिए इंटरव्यू जहां पहली बाधा है तो प्रेजेंटेशन इसका दूसरा चरण है। इसलिए इंटरव्यू की पुख्ता तैयारी अहम है। इस तैयारी में बायोडाटा अहम रोल निभा सकता है। उदाहरण के लिए आपको अपने दिए हुए बायोडाटा में दी गई जानकारी के मुताबिक तैयार होना है। इस बात का ध्यान रखें कि जिस पद के लिए आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उस विषय में जानकारियां हों। बायोडाटा में जो हॉबी आपने लिखी है, वह क्यों लिखी है? इसका सटीक कारण बताएं। प्रतियोगी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की मानें तो अक्सर स्टूडेंट्स इंटरव्यू के समय अपनी सोच निगेटिव बना लेते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि प्रतिभा होने के बावजूद इंटरव्यू के दबाव में बिखर जाते हैं। बेहतर यही है कि आप अपनी सोच को सकारात्मक रखें। उससे अहम बात इस दौरान मैंटल काम बनाएं रखें। अक्सर देखा जाता है कि इंटरव्यू के कुछ क्षण पहले ही लोग अपना आत्मविश्वास खो देते हैं। ऐसे में अहम है कि सवाल जितना पूछा जाए, उतना ही जवाब दें। जिस सवाल का जवाब न जानते हों, साफ-साफ बता दें कि मैं नहीं जानता। इससे उनको पता चल जाएगा कि आप एक ईमानदार व खुद की क्षमताएं पहचानने वाले व्यक्ति हैं।
घर पर करें प्रैक्टिस
आपका एक अच्छा इंटरव्यू अच्छे कॅरियर की शुरुआत होती है। शीशे के सामने खडे होकर भी इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इससे आपको खुद को परखने का मौका भी मिलेगा, साथ ही आत्मविश्वास भी। जिसके चलते आप अपनी उपलब्धियों और कॅरियर के लक्ष्य को भी स्पष्ट कर सकते हैं। इंटरव्यू के एजेंडा का पूर्वानुमान लगाना भी इंटरव्यू की तैयारी के लिए बेहतर ऑप्शन है। पूर्वानुमानित प्रश्नों की लिस्ट बनाएं और उनके उत्तर देने की कोशिश करें। बैंकिंग जॉब से संबंधित इंटरव्यू में उम्मीदवारों को पर्सनालिटी से लेकर बैंकिंग और इकॉनोमी से संबंधित ज्ञान की परख की जाती है। बेहतर होगा कि आप करेंट के साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और अर्थव्यवस्था से संबंधित जानकारी से अपडेट रहें।
विजय झा
केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर
सरकारी नौकरी का क्रेज हमेशा से रहा है। कुछ वर्ष पहले गवर्नमेंट सर्विस से युवाओं का मोह भंग हो गया था।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation