यहां पर भारत एवं सम्पूर्ण संसार के कारपोरेट जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित कुछ क्विज दिए गए हैं. यह क्विज 21 से 28 अक्टूबर 2012 के मध्य के हैं. इस क्विज को प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. यह बैंकिंग/आईएएस/पीसीएस/एसएससी/रेलवे जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण एवं उपयोगी हैं.
1. विश्लेषक फर्म वायरलेस इंटेलिजेंस द्वारा जारी रिपोर्ट में शीर्ष 10 कंपनियों में कौन सी अकेली ऐसी कंपनी है जिसने रैकिंग में सुधार दर्ज किया? विश्लेषक फर्म वायरलेस इंटेलिजेंस ने यह आंकड़े 21 अक्टूबर 2012 को जारी किए. इस आंकड़ों के अनुसार विश्व में सबसे बड़ी मोबाइल फोन ऑपरेटर कंपनी चाइना मोबाइल है.
a. मोविल ग्रुप
b. चाइना मोबाइल
c. भारती एयरटेल
d. वोडाफोन
Answer: (c) भारती एयरटेल
2. जेनरल मोटर्स इंडिया ने शेवरले स्पार्क का नया संस्करण बाजार में 25 अक्टूबर 2012 को लांच किया. पहली बार किस वर्ष में स्पार्क को भारत में लांच किया गया था?
a. 2005
b. 2007
c. 2009
d. 2004
Answer: (b) 2007
3. दवा कंपनी डॉक्टर रेड्डीज लैब (डीआरएल) ने ऑक्टो प्लस एनवी का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया. यह सौदा 192 करोड़ रुपए (2.74 करोड़ यूरो) में हुआ. डीआरएल के उपाध्यक्ष और सीईओ जीवी प्रसाद ने यह जानकारी 22 अक्टूबर 2012 को दी. डीआरएल और ऑक्टो प्लस एनवी ने सशर्त समझौते पर राजी हो गई हैं. ऑक्टो प्लस एनवी किस देश की कंपनी है?
a. इटली
b. जर्मनी
c. स्पेन
d. नीदरलैंड
Answer: (d) नीदरलैंड
4. विश्लेषक फर्म वायरलेस इंटेलिजेंस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में सबसे बड़ी मोबाइल फोन ऑपरेटर कंपनी कौन सी है? विश्लेषक फर्म वायरलेस इंटेलिजेंस ने यह आंकड़े 21 अक्टूबर 2012 को जारी किए.
a. भारती एयरटेल
b. चाइना मोबाइल
c. वोडाफोन
d. मोविल ग्रुप
Answer: (b) चाइना मोबाइल
5. सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने आपरेटिंग सिस्टम विंडोज के नवीनतम संस्करण को 26 अक्टूबर 2012 को लांच किया. इस संस्करण का क्या नाम है?
a. विंडोज-9
b. विंडोज-8
c. विंडोज-10
d. इनमें से कोई नहीं
Answer: (b) विंडोज-8
Comments
All Comments (0)
Join the conversation