कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में व्यावसायिक क्षेत्र (कॉर्पोरेट जगत) में हो रही गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. जुलाई 2011 के कॉर्पोरेट करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप कॉर्पोरेट जगत में घट रही गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इससे आपको बैंक पीओ, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सुविधा होगी
1. जर्मनी के डायचे बैंक के सह-कार्यकारी अधिकारी के पद पर किस भारतीय को नियुक्त किया गया?
a. अनुराग झा
b. अंशुमन जैन
c. रवीन्द्र जैन
d. संदीप झा
Answer: (b) अंशुमन जैन
2. जनरल मोटर्स की भारतीय इकाई जनरल मोटर्स इंडिया ने 25 जुलाई 2011 को अपनी छोटी कार बीट का डीजल वर्जन लॉन्च किया. जनरल मोटर्स किस देश की कंपनी है?
a. कोरिया
b. अमेरिका
c. जापान
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (b) अमेरिका
3. वित्तीय सेवा क्षेत्र की कंपनी एचएसबीसी ने ऐसे अमेरिकी ग्राहकों के खाते बंद करने का निर्णय लिया जिनका विदेशों में बैंक खाता है. एचएसबीसी का मुख्यालय कहां है?
a. हांगकांग
b. न्यूयॉर्क
c. सिएटल
d. लंदन
Answer: (d) लंदन
4. अमेरिकी कार निर्माता कंपनी फोर्ड ने भारत में अपना दूसरा संयंत्र स्थापित करने के लिए जुलाई 2011 के अंतिम सप्ताह में गुजरात सरकार के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए. यह संयंत्र कहां लगाया जाना है?
a. साणंद
b. बड़ोदा
c. गोधरा
d. अहमदाबाद
Answer: (a) साणंद
5. जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने वर्ष 2014 तक भारत में अपनी क्षमता विस्तार पर 1650 करोड़ रुपये निवेश करने का निर्णय जुलाई 2011 के अंतिम सप्ताह में लिया. भारत में टोयोटा की साझेदार कंपनी कौन सी है?
a. किर्लोस्कर समूह
b. टाटा समूह
c. फिएट समूह
d. महिंद्रा समूह
Answer: (a) किर्लोस्कर समूह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation