ओबीसी श्रेणी में बढे छूट की सीमा
इस वर्ष डीयू की कट ऑफ लिस्ट काफी अधिक गई है। जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। जिससे आरक्षित वर्ग में आने वाले छात्रों को नुकसान हुआ है। छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें पंद्रह से बीस प्रतिशत तक की छूट मिलनी चाहिए।
मनोज सिंह
छात्रों को मिले और छूट
मेरिट लिस्ट ऊंची जाने से डीयू में प्रवेश की राह देख रहे ओबीसी छात्रों को झटका लगा है। छात्रों के प्रवेश की उम्मीद धूमिल हो रही है। जिसे देखते हुए विशेष वर्ग के छात्रों को दी जाने वाली छूट की सीमा बढाई जानी चाहिए। छात्रों को पच्चीस प्रतिशत तक छूट मिलनी चाहिए।
अमित
खाली सीटों को ओबीसी से ही भरें
डीयू ने पहले ही कट ऑफ लिस्ट इतनी ऊंची रखी है। इसमें आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए कुछ जरूर सोचा जाना चाहिए था। वैसे भी जब इस श्रेणी की सीट खाली पडी हैं तो उनमें कटऑफ में रियायत मिलनी चाहिए जिससे अधिक से अधिक छात्रों को प्रवेश मिल सके।
अरूण सजवान
कटऑफ में छूट जरूरी
डीयू ने अपने कट ऑफ लिस्ट ऊंची करके कई छात्रों के मन में निराश भर डाली है। ओबीसी के छात्रों को आगे बढाए जाने की जरूरत है। उन्हें तो कम से कम और अधिक कुछ छूट देनी चाहिए।
तृप्ति
जोश डेस्क
क्या डीयू में ओबीसी श्रेणी के छात्रों को कटऑफ में रियायत मिलनी चाहिए?
ओबीसी श्रेणी में बढे छूट की सीमा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation