इंटरमीडिएट (पीसीएम) में मुझे 45 प्रतिशत अंक मिले हैं। एससी कैटेगरी से हूं। कृपया मुझे बताएं कि मैं बीटेक या बीई एंट्रेंस के लिए इलिजिबल हूं या नहीं?
अश्विनी कुमार
आप आइआइटी में बीटेक के लिए ली जाने वाली आइआइटी-जेइइ में तो नहीं सम्मिलित हो सकते, क्योंकि उसके लिए जनरल और ओबीसी कैंडिडेट के 12वीं पीसीएम में 60 प्रतिशत और एससी, एसटी तथा पीएच कैंडीडेट के अंक 55 प्रतिशत होने चाहिए। लेकिन आप सीबीएसइ द्वारा ऑल इंडिया बेसिस पर ली जाने वाली एआइइइइ (ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन) और स्टेट इंजीनियरिंग एंट्रेंस में अवश्य शामिल हो सकते हैं और इसे क्लियर करके बीटेक,बीई में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। एआइइइइ के लिए जनरल कैंडीडेट के बारहवीं में 50 प्रतिशत तथा एससी,एसटी,ओबीसी, पीएच कैंडीडेट के न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए। उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी (यूपीटीयू) द्वारा हर साल आयोजित किए जाने वाले स्टेट इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए जनरल कैंडीडेट के न्यूनतम अंक 40 प्रतिशत और एससी,एसटी कैंडीडेट के अंक 35 प्रतिशत होने चाहिए। अन्य राज्यों में भी कमोबेश यही स्थिति है। इस बारे में ज्यादा जानकारी आप उस राज्य की वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।
क्या मैं बीटेक या बीई एंट्रेंस के लिए एलिजिबल हूं?
इंटरमीडिएट (पीसीएम) में मुझे 45 प्रतिशत अंक मिले हैं एससी कैटेगरी से हूं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation