दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में एमटेक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2013 से शुरू हो जाएगी. एमटेक में ऑनलाइन फार्म छात्र 25 अप्रैल से भर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा से लेकर कट ऑफ सूची की तिथि भी तय कर दी गई है. डीटीयू की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. रुचिका मल्होत्रा ने बताया कि इस वर्ष से गेट की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन नहीं होगा. केवल मेरिट के आधार पर सूची तैयार की जाएगी.
गेट की परीक्षा पास और बीटेक में 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण छात्र ही एमटेक के लिए फार्म भर सकते हैं. लेकिन पार्ट टाइम एमटेक करने वाले छात्रों को एक साल का कार्य अनुभव के साथ लिखित परीक्षा और साक्षात्कार देना होगा.
प्रवेश प्रक्रिया की निर्धारित तिथियां : ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 14 मई 2013 है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क और चालान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 17-24 मई 2013 के बीच जमा करा सकते हैं. मेरिट के आधार पर चुने गए छात्रों की पहली पहली लिस्ट 13 जून 2013 को डीटीयू की बेवसाइट शाम 5 बजे अपलोड की जाएगी. प्रवेश की प्रक्रिया 19 जून 2013 से आरंभ होगी. दूसरी लिस्ट 28 जून 2013 को निकाली जाएगी और प्रवेश 2 जुलाई 2013 को होगा. तीसरी लिस्ट 12 जुलाई 2013 को निकाली जाएगी औरप्रवेश की तिथि 30 जुलाई 2013 होगी.
पार्ट टाइम एमबीए के लिए पहली लिस्ट 6 जून 2013 को घोषित हो जाएगी. 12 जून 2013 को इसकी परीक्षा होगी. चुने हुए छात्रों 19 जून 2013 को चुने हुए छात्र फीस जमा सकते हैं.
शुरू होंगे छह नए एमटेक कोर्स: डीटीयू में सत्र 2013-14 से एमटेक के छह नए कोर्स शुरू हो रहे हैं. ये कोर्स निम्नलिखित हैं :
• एमटेक इन न्यूक्लियर साइंस एंड इंजीनियरिंग.
• एमटेक इन कंप्यूटेशनल डिजाइन.
• एमटेक इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग.
• एमटेक इन इंडस्ट्रीयल बायोटेक्नोलॉजी.
• एमटेक इन प्लांट इंजीनियरिंग.
• एमटेक इन रिन्युबल एनर्जी सिस्टम.
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में एमटेक में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल 2013 से शुरू
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में एमटेक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2013 से शुरू हो जाएगी. एमटेक में ऑनलाइन फार्म छात्र 25 अप्रैल से भर सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation