नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने (NFL) ने ऑपरेटर ग्रेड V, तकनीशियन ग्रेड V (Elect.), तकनीशियन ग्रेड V (Instn), तकनीशियन ग्रेड V (Civil), तकनीशियन ग्रेड V, स्टाफ नर्स ग्रेड V (महिला), लैब तकनीशियन ग्रेड V (पैथोलॉजी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार एक निर्धारित प्रारुप में अधिसूचना प्रकाशित होने के 30 दिन तक आवेदन दे सकते हैं.
जनिक क्षेत्र उपक्रम के रुप में एनएफएल की स्थापना में 1974 हुई थी. यह रसायन और उर्वरक मंत्रालय के उवर्रक विभाग के प्रशानिक नियंत्रण में काम करती है.
महत्वपूर्ण तिथि
फॉर्म प्राप्त करने की आखिरी तारीख- 28 अक्टूबर 2013
पदों का विवरण
पदों के नाम
ऑपरेटर ग्रेड V- 4 पद
तकनीशियन ग्रेड V (Elect.)- 2 पद
तकनीशियन ग्रेड V (Instn)- 5 पद
तकनीशियन ग्रेड V (Civil)-2 पद
स्टाफ नर्स ग्रेड V (महिला)- 2 पद
लैब तकनीशियन ग्रेड V (पैथोलॉजी)-1 पद
पदों की कुल संख्या- 16
उम्र सीमा
1 अक्टूबर 2013 के मुताबिक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. नियमों के मुताबिक एसी/वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल की छूट, ओबीसी वर्ग के लिए 3 साल तथा शारीरीक रुप से कमजोर लोगों के लिए 10 साल की छूट दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
ऑपरेटर ग्रेड V- बीएससी (PCM) या केमिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा 50 फीसदी अंक के साथ उतीर्ण हो.
* तकनीशियन ग्रेड V (Elect.)- मैट्रिक के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा 50 फीसदी अंक के साथ उतीर्ण हो.
* तकनीशियन ग्रेड V (Instn)- मैट्रिक के साथ इलेक्ट्रोनिक्स या इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा 50 फीसदी अंक के साथ उतीर्ण हो.
* तकनीशियन ग्रेड V (Civil)- मैट्रिक के साथ सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा 50 फीसदी अंक के साथ उतीर्ण हो.
* स्टाफ नर्स ग्रेड V (महिला)- नर्सिंग में ग्रेड ए सर्टिफिकेट हो, प्रसूति कार्य प्रशिक्षित हो तथा ऑपरेशन थियेटटर में अनुभव वाले को प्राथमिकता दी जाएगी तथा स्टेट नर्सिंग रजिस्टर में नाम दर्ज हो.
* लैब तकनीशियन ग्रेड V (पैथोलॉजी)- मैट्रिक के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लैब तकनीक (पैथोलॉजी) में 3 साल का डिप्लोमा 50 फीसदी अंक के साथ उतीर्ण हो.
वेतन: Rs.9000-Rs.16400 (वार्षिक वेतन वृद्दि)- बेसिक पे का 3%)
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर सफल उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
एक निर्धारित प्रारुप में इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करना होगा. आवेदन के साथ जरुरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी, एक हाल का खिंचवाया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो इस पते पर भेज दें.
उप-महाप्रबंधक ( एचआर)
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
विजयपुर-473111, गुना (एमपी)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation