क्लास रुम के बगैर कर सकेंगे सेमेस्टर की पढाई
सरकार उच्च शिक्षा में मंहगी किताबों और क्लास रूम की पढाई के अलावा भी विकल्प तलाश रही है। जिससे ई-कंटेंट और इंटरनेट पर पढाई में भविष्य की बेहतर संभावनाएं बनें। देश के बेहतरीन संस्थानों के चुनिंदा शिक्षकों के क्लास रूम से सभी छात्रों को जोडने की तैयारी है। इसके लिए ऐसे शिक्षकों के पूरे सेमेस्टर की कक्षाओं का विडियो तैयार करवा कर पोर्टल द्वारा छात्रों तक सीधे पहुंचाने की योजना है।
डिग्री अब नाम की नहीं काम की भी
भारतीय विश्वविद्यालयों में बीए, एमए, बीकॉम, बीएससी और एमएससी की परंपरागत डिग्रियों के अलावा ऐसे कोर्सो की शुरूआत भी की जाएगी जो डिग्री के साथ रोजगार भी उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए अगले वर्ष से शुरू होने वाली 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत विश्वविद्यालयों की शिक्षा का चेहरा बदलने की पूरी तैयारी है। अब उन कोर्सो की शुरूआत की जाएगी जिनसे छात्रों को रोजगार आसानी से हासिल हो सकेगा।
31 तक होंगे दाखिले
इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी में दाखिले शुरू हो गए हैं। डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम के तहत पोस्टग्रेजुएट, ग्रेजुएट, पीजी डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट स्तर पर दाखिले लिए जाएंगे। प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। दूसरे विश्वविद्यालय में दाखिले से वंचित छात्रों के लिए इगनू बेहतर विकल्प है।
सीएस में दाखिले शुरू
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) ने सीएस एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू की है। जिसके लिए 31 अगस्त तक प्रवेश होंगे और परीक्षा जून 2012 में होगी। संस्थान के अनुसार बीए, बीएससी और बीकॉम (स्नातक) इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
जोश डेस्क
न्यूज अपडेट
क्लास रुम के बगैर कर सकेंगे सेमेस्टर की पढाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation