आइआइटी शुरू करेगा नए कोर्स
नॉयल और बाइब्रेशन को लेकर आइआइटी नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। इन कोर्सो की शुरुआत दिल्ली और रुडकी में होनी है। आइआइटी रुडकी ने नॉयल के छह कोर्सो की शुरुआत कर दी है, वहीं दिल्ली ने दो कोर्स शुरू किए हैं। दिल्ली जल्द ही नॉयल का एक और कोर्स शुरू करेगा। ये कोर्स एमटेक स्तर पर प्रारंभ किए जाएंगे। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ने पीएचडी और शोध के लिए नए फॉर्मूले बनाएं हैं। इनका मकसद आइआइटी में पीएचडी और शोध को बढावा देना है ताकि बेहतर छात्र पीएचडी और शोध की तरफ अधिक से अधिक संख्या में आकर्षित हो सकें।
आइपी की 11 स्कॉलरशिप
गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, रिसर्च के स्तर को और बेहतर करने के लिए छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा है, जिसकी धन राशि 17 लाख रुपए है। स्कॉलरशिप पीएचडी के छात्रों के लिए है। इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत ग्यारह स्कूल हैं जिनमें से प्रत्येक स्कूल के एक छात्र को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी। जो छात्र योग्य होंगे उन्हें प्रत्येक माह 12000 रुपए और आकस्मिक फंड के तौर पर 15000 रुपए दिए जाएंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया देंगे ज्वाइंट डिग्री
भारत और ऑस्ट्रेलिया शिक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढाएंगे। जिसके तहत दोनों देश विश्वविद्यालय संयुक्त डिग्री कार्यक्रम शुरू करने को तैयार हो गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया चाहते हैं कि एक-दूसरे की डिग्रियों को दोनों देशों में मान्यता मिले। इसके अलावा छात्रों की आवाजाही को बढाने के लिए के्रडिट ट्रांसफर सिस्टम भी शुरू किए जाने की बात है।
डीयू बताएगा जीपीएस के बारे में
दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए पहली बार सेटेलाइट आधारित कोर्स शुरू किए हैं। यह कोर्स डिस्टेंस लर्निग पर आधारित होंगे। डीयू के डेवलपिंग कंट्रीज रिसर्च सेंटर में साइबर लैब की पढाई होगी। डीयू के अनुसार इस कोर्स को पहली बार शुरू किया गया है, इसके तहत छात्र चार कोर्सो को कर सकते हैं। ये कोर्स पूरी तरह से रिमोट सेंसिंग, ज्योग्रॉफिकल इंफॉरमेशन सिस्टम व ग्लोबल पोजीशनिंग सिस्टम पर आधारित होंगे। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, स्पेस एप्लिकेशन सेंटर(अहमदाबाद) ओएसजीईओ इंडिया(आइआइटी हैदराबाद) के सहयोग से इस कोर्स का संचालन किया जा रहा है।
जर्मनी और फ्रांस में इगनू के खुलेंगे सेंटर
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अब जर्मनी और फ्रांस समेत छह यूरोपीय देशों में अपने केंद्र खोलेगा। इसमें से कई देशों में केंद्र इस वर्ष से ही काम करने लगेंगे। इन देशों के केंद्र खुलने के बाद बाहरी देशों में इनकी संख्या चालीस से अधिक हो जाएगी।
जेएनयू और एग्जिम बैंक के बीच मेमोरेंडम
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय और एग्जिम बैंक ऑफ इंडिया के बीच एग्जिम बैंक ऑफ इंडिया जेएनयू इकोनॉमिक्स लाइब्रेरी के विकास और रख-रखाव को लेकर मेमोरेंडम पर सहमति हुई है। इसमें एग्जिम बैंक 12.5 लाख रुपए पांच वर्षो के लिए सालाना प्रदान करेगा। जिससे लाइब्रेरी के लिए किताबें खरीदी जाएंगी।
यूके के कोर्स इंडिया में
द कैपिटल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट (सीएसबीएम) यूके ने ग्रेटर नोएडा बेस्ड आइआइसी ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के साथ एक एमओयू साइन किया है। इसके तहत भारतीय छात्रों को मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी प्रोग्राम ग्रेटर नोएडा और बद्दी कैंपस में उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्रों को वर्चुअल क्लास और वेब-सीटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी और फाइनल इयर की पढाई यूके में करने का ऑप्शन भी होगा। हॉस्पिटैलिटी के छात्रों को लंदन या इसके आस-पास अनुभव प्राप्त करने के लिए अधिकतम तीन महीने काम करने का मौका भी मिलेगा।
जोश डेस्क
न्यूज अपडेट
आइआइटी शुरू करेगा नए कोर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation