सुरों का साथ छोड गई शमशाद
भारतीय सिने इतिहास को अपने सुरों से सजाने वाली गायिका शमशाद बेगम का बीते दिनों मुंबई में निधन हो गया। वे 94 वर्ष की थीं। विविधतापूर्ण गायन शलियों में माहिर शमशाद बेगम का जन्म 14 अप्रैल सन 1919 को अमृतसर में हुआ था। पार्श्व संगीत के शुरुआती दौर को अपनी आवाज से पहचान देने वाली शमशाद बेगम के गीत उस समय लोकप्रियता की गारंटी हुआ करते थे, जब फिल्में अपनी कहानी नहीं बल्कि गीत-संगीत से चलती थीं। फिल्म मदर इंडिया, मुगल-ए-आजम, नया दौर, आवारा,बाबुल,मेला आदि को मिली अपार कामयाबी इसी बात की तस्दीक करती है। संगीतकार ओपी नैय्यर, नौशाद, एस.डी. बर्मन जैसे संगीत सम्राटों को मिली लोकप्रियता इन्हीं की आवाज की देन थी। अपने लंबे कॅरियर में शमशाद बेगम ने हिंदी, मराठी, बंगाली, पंजाबी, तमिल भाषाओं में करीब 6000 गाने गाए। सन 2009 में उन्हें पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था।
देश की सुपर ब्रेन का निधन
अपनी अद्भुत गणितीय क्षमताओं के चलते देश में ह्यूमन कंप्यूटर का दर्जा पाने वाली गिनीज विश्व रिकॉर्ड धारी शकुंतला देवी (83) का निधन हो गया। लंबी परिगणनाओं को पलक झपकते अंजाम देने वाली शकुंतला देवी लंबे समय से गुर्दे के रोग से पीडित थीं। पजल टू पजल यू,मोर पजल्स टू पजल यू,बुक ऑफ नंबर्स, इन द वंडरलैंड ऑफ नंबर्स उनकी लिखी मुख्य किताबें हैं।
कुश्ती में चमकदार प्रदर्शन
पिछले दिनों के.डी. जाधव स्टेडियम दिल्ली में संपन्न एशियाई सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत की युवा टीम ने काबिले तारीफ प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण समेत नौ पदक अपने नाम किए हैं। यह इस प्रतियोगिता में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
लॉन्च हुए 21 टेक्सटाइल पार्क
वस्त्र उद्योग को नई जान देते हुए वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री आनंद कुमार ने गत दिनों 21 टेक्सटाइल पार्क देश के नाम किए। माना जा रहा है कि स्कीम फॉर इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल के अंतर्गत मंजूर हुए ये पार्क देश में रोजगार के अवसरों के साथ वस्त्र निर्यात को भी नया आयाम देंगे। इन पार्को की स्थापना से देश के 11 राज्यों में कुल टेक्सटाइल पार्को की संख्या बढकर 61 हो जाएगी।
मिग-21 ने पूरा किया अर्धशतक
भले ही मिग 21 लडाकू विमान को चुका हुआ करार दिया जा रहा हो लेकिन गत दिनों इसी चुके हुए विमान ने भारतीय वायु सेना में अपने स्वर्णिम 50 साल पूरे कर लिए। वायु सेना के इस सर्वप्रथम सुपरसोनिक विमान ने पहली बार अप्रैल सन 1963 में उडान भरी थी। तब से लेकर 1965, 1971 के भारत-पाक युद्ध, कारगिल वार में इसने बार-बार अपने जौहर दिखाए हैं। आईएएफ फिलहाल मिग 21 के उन्नत बिसन संस्करण (करीब 152 विमान) का इस्तेमाल कर रही है जिन्हें वर्ष 2017 में विदा किया जाना है। बताते चलें कि एवियोनिक्स के इतिहास में मिग 21 सर्वाधिक उत्पादित व सबसे लंबे समय तक सेवा में रहने वाला विमान है। आज भी भारत के अलावा करीब 4 देशों की वायुसेनाओं में ये मेन ऑपरेशनल फोर्स की भूमिका निभाते हैं।
वीटल ने जीती बहरीन ग्रांड प्रिक्स
अपनी रफ्तार से ट्रैक पर आग बरसाने वाले रेड बुल टीम के जर्मन ड्राइवर सेबिस्टयन वीटल ने बहरीन ग्रांड प्रिक्स जीत ली। इस दौरान उन्होंने किमी राइकोनेन व ग्रोसजेन को पीछे छोडा। दो बार के विश्व चैम्पियन वीटल की इस सत्र में यह दूसरी जीत है। बहरीन के लोकतंत्र समर्थकों के उग्र प्रदर्शन भी रेस की बडी सुर्खियां रहे।
कान्स में विद्या
प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल (फ्रांस) का एक और भारतीय कनेक्शन। अभिनेत्री विद्या बालन को आगामी 15-26 मई तक चलने वाले कान्स फिल्म महोत्सव की ज्यूरी में शामिल किया गया है। विद्या के अलावा ज्यूरी में फिल्म निर्देशक स्टीफन स्पीलबर्ग, जापानी फिल्म निर्देशक नाओमी कॉस, अभिनेत्री निकोल किडमैन, ताइवानी निर्देशक आंग ली आदि भी शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation