पंजाब लोक सेवा आयोग ने पंजाब राज्य सिविल सेवा सम्मिलित प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2012 का आवेदन पत्र जारी कर दिया है. पंजाब राज्य सिविल सेवा सम्मिलित प्रतियोगी (प्रा.) परीक्षा-2012 में चयनित अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र यहां प्राप्त कर सकते हैं. पंजाब राज्य सिविल सेवा सम्मिलित प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2012 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2013 है.
पंजाब राज्य सिविल सेवा सम्मिलित प्रतियोगी (प्रा.) परीक्षा-2012 का परिणाम 11 दिसंबर 2012 को घोषित किया गया था.
अभ्यर्थी को चाहिए कि मुख्य परीक्षा के लिए अपना आवेदन पत्र इस प्रकार (डाक/हाथोंहाथ) भेजें कि 2 जनवरी 2013 को शाम 5 बजे तक आयोग के कार्यालय में पहुंच जाए. निर्धारित तिथि और समय के बाद प्राप्त किए गए आवेदन पत्र पर आयोग द्वारा कोई विचार नहीं किया जाएगा.
विदित हो कि पंजाब राज्य सिविल सेवा सम्मिलित प्रतियोगी प्रा. परीक्षा-2012 का विज्ञापन 15 सितंबर 2012 को जारी किया गया था. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2012 निर्धारित की गई थी.
मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन-पत्र भरते समय अभ्यर्थी निम्नलिखित बातों को ध्यान में रखें.
• मुख्य परीक्षा का आवेदन पत्र भरते समय अभ्यर्थी को वही श्रेणी लिखनी होगी जो उन्होंने प्रा. परीक्षा में लिखा था.
• नाम के आगे श्री, श्रीमान,श्रीमती, कुमारी, डॉ. सरदार आदि नहीं लिखना है.
• दिए गए बॉक्स में केवल एक अंक/अक्षर ही लिखें.
• आवेदन पत्र में कटिंग/ओवर राइटिंग/संशोधन हेतु किसी भी रासायनिक पदार्थ का प्रयोग न करें.
• अभ्यर्थी आवेदन पत्र में यथा स्थान हस्ताक्षर स्वयं (अनिवार्य रूप से) करें.
• संबंधित बॉक्स को ही भरें.
• आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2013 (शाम 5 बजे तक) है.
आवेदन पत्र हेतु क्लिक करें
परिणाम हेतु क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation