भारत निर्वाचन आयोग ने टीम लीड, कंप्यूटर प्रोग्रामर, सिस्टम इंजीनियर एवं नेटवर्क इंजीनियर के पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 23 मई 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
भारत निर्वाचन आयोग के तहत कुल 28 रिक्त पदों को भरा जाना है जिसमें टीम लीड के 08 पद, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 15 पद, सिस्टम इंजीनियर के 02 पद एवं नेटवर्क इंजीनियर के 03 पद शामिल हैं. इन पदों का विज्ञापन संख्या 485/कॉम्प/8/2013 है.
पदानुसार आवश्यक योग्यता निर्धारित की गयी है. टीम लीड के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के ज्ञान के साथ बी.ई. (ई और सी, सीएस, सीएसटी, सीईटी)/इन नेट और एसक्यूएल, जावा और जे2ईई में एमसीए 07 वर्ष के अनुभव के साथ होना आवश्यक है या एमई/एमटेक(सीएस,सीएसटी,सीई) 05 वर्ष के अनुभव के साथ हो. अन्य पदों से सम्बन्धित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 23 मई 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- भारत निर्वाचन आयोग सचिवालय, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली -110001.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation