मध्य गुजरात विज कंपनी ने 22 विद्युत् सहायक(जूनियर इंजीनियर- एल्क्ट्रिकल) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 18 मई 2016 तक अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों का विज्ञापन संख्या जेई /02 / 2016 है. इस पद हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 18 मई 2016 निर्धारित की गयी है एवं हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि 21 मई 2016 है.
विद्युत् सहायक(जूनियर इंजीनियर- एल्क्ट्रिकल) के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को पूर्ण समय/नियमित बी.ई.(इलेक्ट्रिकल) या (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स)/बीटेक (इलेक्ट्रिकल) या (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स) की डिग्री होनी आवश्यक है.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
सामान्य वर्ग/ शारीरिक रूप से विकलांग/ एसईबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रूपये अदा करने पड़ेंगे. वहीँ अनुसूचित जनजाति को 250 रूपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे. आयु सीमा सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 35 वर्ष, अनुसूचित जनजाति/एसईबीसी के लिए 40 वर्ष, शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवार के लिए 45 वर्ष निर्धारित किया गया है. महिला की अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष एवं पूर्व सैनिकों के लिए 10 वर्ष की छुट दी जाएगी.
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत अधिकारिक वेबसाइट से 18 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 21 मई 2016 तक इस पते पर भेज सकते हैं- उप महाप्रबंधक (कानूनी और आईआर), मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड, 3 तल मानव संसाधन विभाग, सरदार पटेल विद्युत भवन, रेस कोर्स, वडोदरा.
नवीनतम कर्रेंट अफेयर्स के लिए क्लिक करें.
पायें सभी सरकारी जॉब्स अधिसूचना सीधे अपने फोन पर, डाउनलोड करें सरकारी नौकरी ऐप.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation