विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जून 2012 का विज्ञापन 12 अप्रैल 2012 को जारी कर दिया है. यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को पहली बार बहु वैकल्पिक प्रश्नों के आधार पर आयोजित करने जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2012 है. इसमें सभी तीनों प्रश्नपत्रों में बहु वैकल्पिक प्रश्न होंगे. तीनों प्रश्नपत्रों की परीक्षा 24 जून 2012 को (एक ही दिन) दो अलग अलग पालियों में ली जाएगी.
प्रथम प्रश्नपत्र में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें से उम्मीदवारों को किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का है. इस प्रश्न पत्र के लिए 1 घंटा 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. द्वितीय प्रश्नपत्र में 50 प्रश्न होंगें. इसमें सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है. इस प्रश्नपत्र के लिए भी 1 घंटा 15 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का है. तृत्तीय प्रश्न पत्र में कुल 75 प्रश्न पूछें जाएगें. इसमें सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है. प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का है. इस प्रश्न पत्र के लिए 2 घंटा 30 मिनट का समय निर्धारित किया गया है.
उम्मीदवारों को तीन प्रश्नपत्रों में अलग-अलग न्यूनमत अंक प्राप्त करना होगा. सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को पहले, दूसरे और तीसरे पत्र में क्रमश: 40 प्रतिशत, 40 प्रतिशत और 50 प्रतिशत न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे. जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 35 प्रतिशत, 35 प्रतिशत और 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अशक्त उम्मीदवारों को क्रमश: 35 प्रतिशत, 35 प्रतिशत और 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.
जो उम्मीदवार तीनों प्रश्नपत्रों में अलग-अलग न्यूनतम अंक हासिल करेंगे, उनका ही नाम अंतिम सूची में शामिल किया जायेगा. यूजीसी नेट परीक्षा के लिए तीनों प्रश्नपत्रों के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) और लेक्चररशिप की पात्रता पर अंतिम निर्णय यूजीसी करेगा.
बहु वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित यूजीसी नेट परीक्षा में गलत उत्तर देने पर अंक काटने का कोई प्रावधान नहीं है. यूजीसी नेट परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी. नेत्रहीन छात्रों को परीक्षा में 30 मिनट अतिरिक्त दिए जायेंगे. परीक्षा देश के 74 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation