संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीडीएस 2 परीक्षा 2016 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है जोकि 23 अक्टूबर 2016 को आयोजित होने वाली है.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित रक्षा सेवा 2 / सीडीएस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आयोग के अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. से डाउनलोड कर सकते हैं.
उल्लेखनीय है की यूपीएससी इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय सैन्य अकादमी, नौसेना अकादमी, वायु सेना अकादमी और अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी के लिए पात्र उम्मीदवारों का चयन करती है.
केवल उन उम्मीदवारों को ही एसएसबी द्वारा साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा जो यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा 2016 में सफल होंगे.
यूपीएससी सीडीएस 2 परीक्षा जिन केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी उनमे शामिल हैं-अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, इलाहाबाद, बेंगलुरू, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट में आयोजित किया जाएगा, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरई, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापत्तनम.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation