यहां पर उन घटनाओं का तिथिवार वर्णन किया गया है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण हैं.ये घटनाएं विश्व के विभिन्न देशों में 26 नवंबर से 2 दिसंबर 2012 के मध्य घटी हैं.परीक्षार्थी इनको पढ़कर संबंधित परीक्षा में सहयोग ले सकते हैं.
26 नवंबर 2012
• भारत और स्वीडन के मध्य सामाजिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर.
27 नवंबर 2012
• भारत की ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स बांग्लादेश के कार बाजार में प्रवेश.
• मालदीव द्वारा माले हवाईअड्डा विकास हेतु जीएमआर को मिला 50 करोड़ डॉलर का ठेका रद्द.
28 नवंबर 2012
• न्याय दिलाने के मामले में 97 देशों की सूची में भारत का 78वां स्थान.
• पाकिस्तान द्वारा बैलेस्टिक मिसाइल हत्फ-5 का सफल परीक्षण.
• फिलीपींस का चीन के नए पासपोर्ट पर मुहर लगाने से इन्कार.
29 नवंबर 2012
• भारत-कनाडा के मध्य आतंकवाद-रोधी संयुक्त कार्य समूह की 11वीं बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न.
• संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा फिलीस्तीन को गैर-सदस्य पर्यवेक्षक राष्ट्र का दर्जा.
• अमेरिकी संसद के उच्च सदन ने रूसी हथियार निर्यातक कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट पर प्रतिबंध को मंजूरी दी.
30 नवंबर 2012
• मिस्र की संसद द्वारा देश के नए संविधान के मसौदे को मंजूरी.
1 दिसंबर 2012
• उक्रेन की शतरंज खिलाड़ी अन्ना उशेनिना ने महिला विश्व शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीता.
• संयुक्त अरब अमीरात के जुमा अलमकतून को एशियाई निशानेबाजी प्रतियोगिता की डबल ट्रैप स्पर्धा का स्वर्ण.
2 दिसंबर 2012
• बैरी रिचर्डसन हॉकी इंडियन लीग (एचआईएल) के टूर्नामेंट निदेशक नियुक्त.
• थाईलैंड की पोर्नानोंग फाटलुम ने हीरो होंडा इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation