1. हाल ही में वैज्ञानिकों ने सरसों, बादाम, सूर्यमुखी, इलायची और चेरी में पाए जाने वाले उस नेचुरल हार्मोन का पता लगाया है, जो सोने-जागने की प्रक्रिया बेहतर करने समेत वजन घटाने में भी सहायक है। यह नेचुरल हार्मोन कौन सा है?
(क) मिलैटिन
(ख) मिलैनिन
(ग) मिलैटोनिन
(घ) रिटोनिन
2. पिछले दिनों यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के वैज्ञानिकों ने यह पता लगाया कि एक खास एंटी-एचआईवी ड्रग, न केवल कैंसर थेरेपी में सहायक है, बल्कि कई प्रकार के सॉलिड ट्यूमरों पर भी असरकारी है। यह विशेष ड्रग कौन सी है?
(क) नेल्फिनविर
(ख) वेल्फिनविर
(ग) टेल्फिनविर
(घ) टेल्फिन
3. शोधकर्ताओं ने हाल ही में बिल्कुल अलग किस्म का मैटीरियल विकसित किया है, जिससे नई पीढी के तेज चलने वाले कम्प्यूटर व टेलीविजन बनाए जा सकेंगे। यह खास मैटीरियल कौन सा है?
(क) एमॉर्फ स आक्साइड सेमीकंडक्टर
(ख) एमॉर्फ स सिलिकान सेमीकंडक्टर
(ग) सिलिकान ऑक्साइड सेमीकंडक्टर
(घ) सिल्वर ऑक्साइड सेमीकंडक्टर
4. यूनिवर्सिटी ऑफ कोलेरडो स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने यह पता लगाया कि सेंट्रल नर्वस सिस्टम व स्पाइनल कार्ड में पाई जाने वाली एक विशेष कोशिका, क्षतिग्रस्त रीढ को रिपेयर करने में सहायक है। यह विशेष कोशिका कौन सी है?
(क) एस्ट्रोसाइट
(ख) पेस्ट्रोसाइट
(ग) नेस्ट्रोसाइट
(घ) नेट्रोसाइड
5. वैसे तो हार्ट अटैक खतरनाक है , लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि सुबह हुआ हार्ट अटैक काफी गंभीर होता है। ऐसा होने की वजह क्या है?
(क) ब्लड प्रेशर, सुगर लेवल, उपापचय गति में अंतर
(ख) सुगर, हार्मोन लेवल, उपापचय गति में अंतर
(ग) ब्लड प्रेशर, हार्मोन, सुगर लेवल में अंतर
(घ) ब्लड प्रेशर, हार्मोन लेवल, उपापचय गति में अंतर
सही उत्तर-1.ग, 2.क, 3.क, 4.क, 5.घ
रामनयन सिंह
विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..
1. हाल ही में वैज्ञानिकों ने सरसों, बादाम, सूर्यमुखी, इलायची और चेरी में पाए जाने वाले उस नेचुरल हार्मोन का पता लगाया है, जो सोने-जागने की प्रक्रिया बेहतर करने समेत वजन घटाने में भी सहायक है। यह नेचुरल हार्मोन कौन सा है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation