1. डेली मेल में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने ऐसी दवा का निर्माण किया है, जो मधुमेह व हृदय रोग का एक साथ इलाज कर सकती है। यह दवा कौन सी है?
(क) ट्रार्सिट्रैपिब
(ख) नार्सिट्रैपिब
(ग) कार्सिट्रैपिब
(घ) पार्सिट्रैपिब
2. ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक ऐसा सुपर टमाटर पैदा किया है, जो कैंसर रोकने में मददगार है। इस टमाटर में कौन सा एंटीआक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(क) सेलेनियम
(ख) नेलेनियम
(ग) टेलेनियम
(घ) लेनियम
3. क्या आप बता सकते हैं कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के विभिन्न 5 रियूजेबल स्पेसक्राफ्टों ने (स्पेस शटल युग के दौरान) अपनी 135 अंतरिक्ष उडानों में कुल कितनी दूरी तय की?
(क) 5 करोड किमी
(ख) 185 करोड किमी
(ग) 85 करोड किमी
(घ) 45 करोड किमी
4. नासा के पुन: उपयोग में आने वाले अंतरिक्षयान एंडीवर, अटलांटिस व डिस्कवरी के अलावा दो अन्य स्पेसक्रफ्ट कौन से हैं?
(क) चैलेंजर व टैक्सिया
(ख) चैलेंजर व वाशिंगटन
(ग) चैलेंजर व कोलंबिया
(घ) कोलंबिया व टैक्सिया
5. हाल ही में जापानी वैज्ञानिकों ने सबसे छोटे तरंगदैर्घ्य (वेवलेंथ) की एक्सरे-लेजर लाइट उत्पन्न करने में सफलता प्राप्त की है, जिससे नई दवाओं व नैनोटेक्नोलॉजी क्षेत्र में नई खोज करने में काफी मदद मिलेगी। इस एक्सरे-लेजर लाइट की तरंगदैर्घ्य कितनी है?
(क) 5.2 आंगस्ट्राम
(ख) 2.2 आंगस्ट्राम
(ग) 1.2 आंगस्ट्राम
(घ) 10.2 आंगस्ट्राम
सही उत्तर- 1.क, 2.क, 3.ग, 4.ग, 5.ग
रामनयन सिंह
विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट...
डेली मेल में प्रकाशित एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने ऐसी दवा का निर्माण किया है, जो मधुमेह व हृदय रोग का एक साथ इलाज कर सकती है
Comments
All Comments (0)
Join the conversation