1. ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार वह कौन सा विटामिन है, जिसकी कमी से नवजात, चेचक व डायरिया की चपेट में ज्यादा आते हैं?
(क) विटामिन बी 1
(ख) विटामिन ए
(ग) विटामिन बी 12
(घ) विटामिन बी 6
2. हाल ही में शोधकर्ताओं ने बिल्कुल हॉट कॉफी जैसा टेस्ट व सुंगध का कैफीन मुक्त विकल्प ढूंढा है। यह विकल्प कौन सा है?
(क) नारियल
(ख) बादाम
(ग) पिस्ता
(घ) नारंगी
3. पिछले दिनों भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. वालिय हामजा ने पृथ्वी तल के 13,000 फीट नीचे 6000 किमी लंबी नदी की खोज की है। यह भू-गर्भ नदी कहां पर पाई गई है?
(क) दक्षिण अमेरिका
(ख) उत्तरी अमेरिका
(ग) अफ्रीका
(घ) एशिया
4. क्या आप बता सकते हैं कि सभी मानव में लगभग कितने प्रतिशत जीन एक समान होते हैं?
(क) 59.9
(ख) 69.9
(ग) 99.9
(घ) 79.9
5. 10 दिनों से ज्यादा समय तक उपवास रहने पर लिवर पर क्या असर पडता है?
(क) लिवर ग्लाइकोजेन खोने लगता है
(ख) ग्लाइकोजेन ज्यादा हो जाता है
(ग) लिवर ट्राइकोजेन खोने लगता है
(घ) ट्राइकोजेन ज्यादा हो जाता है
सही उत्तर- 1.ख, 2.ग, 3.क, 4.ग, 5.क
रामनयन सिंह
विज्ञान के क्षेत्र से जुड़ी जानकारियों से रहें अपडेट..
ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार वह कौन सा विटामिन है, जिसकी कमी से नवजात, चेचक व डायरिया की चपेट में ज्यादा आते हैं
Comments
All Comments (0)
Join the conversation