श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत श्रमिक ब्यूरो ने विभिन्न राज्यों और संघशासित क्षेत्रों में रोजगार-बेरोजगार सर्वेक्षण के चौथे दौर के अंतर्गत 7 महीने की अवधि के लिए 15 राज्यों/संघशासित क्षेत्रों में 385 अन्वेषकों और 8 महीने की अवधि के लिए 6 केंद्रों पर 120 पर्यवेक्षकों की संविदा आधार पर भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित करते हुए अधिसूचना जारी की है. इच्छुक अभ्यर्थियों को इस विज्ञापन के प्रकाशन से 10 दिन के भीतर अपने आवेदन-पत्र भेज देने चाहिए.
महत्त्वपूर्ण तिथि
आवेदन-पत्र प्राप्त होने की आखिरी तारीख : इस विज्ञापन के प्रकाशन से 10 दिन के भीतर
रिक्तियों का विवरण
1. पद का नाम : अन्वेषक
पदों की कुल संख्या : 385 पद
पारिश्रमिक : रु.15000 प्रति माह (समेकित)
भर्ती का स्वरूप : संविदात्मक
भर्ती की अवधि : सात माह
राज्य/संघशासित क्षेत्रवार रिक्तियों का विवरण :
पंजाब : : 17 पद
चंडीगढ़ : 2 पद
हरियाणा : 15 पद
दिल्ली : 12 पद
राजस्थान : 32 पद
गुजरात : 31 पद
दमण व दीव : 1 पद
दादर व नगर हवेली : 1 पद
महाराष्ट्र : 54 पद
अरुणाचल प्रदेश : 6 पद
पश्चिम बंगाल : 42 पद
ओडिशा : 22 पद
उत्तर प्रदेश : 90 पद
झारखंड : 15 पद
बिहार : 45 पद
पात्रता-मानदंड
आयु-सीमा : 21 वर्ष से अधिक (1 जुलाई 2013 को)
शैक्षिक योग्यताएँ : सांख्यिकी/अर्थशास्त्र/गणित एक विषय के साथ स्नातक डिग्री या वाणिज्य में स्नातक या किसी भी विषय में एमबीए.
स्थानीय भाषा में धाराप्रवाहिता.
2. पद का नाम : पर्यवेक्षक
पदों की संख्या : 120 पद
पारिश्रमिक : रु.16000 प्रति माह (समेकित)
भर्ती का स्वरूप : संविदात्मक
भर्ती की अवधि : आठ माह
केंद्रवार रिक्तियों का विवरण :
चंडीगढ़ : 65 पद
कानपुर : 15 पद
कोलकाता : 15 पद
अहमदाबाद : 15 पद
मुंबई : 5 पद
गुवाहाटी : 5 पद
पात्रता-मानदंड
आयु-सीमा : 21 वर्ष से अधिक (1 जुलाई 2013 को)
शैक्षिक योग्यताएँ : सांख्यिकी/अर्थशास्त्र/गणित/वित्त एक विषय के साथ स्नातकोत्तर डिग्री या वाणिज्य में स्नातक या किसी भी विषय में एमबीए.
स्थानीय भाषा में धाराप्रवाहिता वांछनीय है.
चयन-प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
केवल शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ही वैयक्तिक साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. साक्षात्कार का स्थान, दिनांक और समय शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से सूचित किया जाएगा.
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की सूची श्रमिक ब्यूरो की वेबसाइट www.labourbureau.gov.in पर प्रदर्शित की जाएगी.
अभ्यर्थियों को इन पदों के लिए आवेदन करते समय अपना ई-मेल पता, टेलीफोन नंबर और मोबाइल नंबर प्रस्तुत करने का परामर्श दिया जाता है.
अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय सभी दस्तावेज मूल रूप में उनकी साक्ष्यांकित प्रतियों के एक सेट सहित सत्यापन के लिए प्रस्तुत करने होंगे.
आवेदन कैसे करें : इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित फॉर्मेट में अपने आवेदन-पत्र डाक/स्पीड पोस्ट से इस विज्ञापन के प्रकाशन से 10 दिन के भीतर "महानिदेशक का कार्यालय, श्रमिक ब्यूरो, श्रम और रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार, एससीओ : 28-31, सेक्टर – 17 ए, चंडीगढ़" को भेजने चाहिए.
लिफाफे पर अभ्यर्थियों को "श्रमिक ब्यूरो, चंडीगढ़ में संविदा अन्वेषक/पर्यवेक्षक (संविदा पर) के पद के लिए आवेदन" लिखना चाहिए.
प्रतिनियुक्ति द्वारा :
अन्वेषकों के लिए : राज्य सरकार/भारत सरकार से रु.4200 या अधिक के ग्रेड वेतन वाले समान पदों से सेवानिवृत्त 65 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति, जिन्हें डाटा कलेक्शन कार्य के क्षेत्र में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव हो और जो यात्रा करने के लिए फिट हों, इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
वांछनीय : कंप्यूटर एप्लीकेशन के ज्ञान सहित सर्वेक्षण आयोजित करने और डाटा कलेक्शन कार्य का अनुभव.
पर्यवेक्षकों के लिए : राज्य सरकार/भारत सरकार से रु.4600 या अधिक के ग्रेड वेतन वाले समान पदों से सेवानिवृत्त 65 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति, जिन्हें डाटा कलेक्शन कार्य के क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव हो और जो यात्रा करने के लिए फिट हों, इन पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
वांछनीय : कंप्यूटर एप्लीकेशन के ज्ञान सहित डाटा कलेक्शन, सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण, मार्केटिंग, अकेडमिक्स, कंप्यूटर/आईटी या किसी अन्य संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव.
अभ्यर्थियों को केवल एक राज्य/संघशासित क्षेत्र/केंद्र के लिए आवेदन करने का परामर्श दिया जाता है.
विभिन्न राज्यों/संघशासित क्षेत्रों/केंद्रों के लिए अनेक आवेदन अस्वीकृत कर दिए जाएँगे.
पूर्ण अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation