देश सर्वाधिक 59 विश्वविद्यालय तमिलनाडु में हैं और नए विवि खोलने की आवश्यकता नहीं है. यह जानकारी सरकार ने विधानसभा में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में दी.
तमिलनाडु के उच्च शिक्षामंत्री पी.पलानीअप्पन ने कहा-देश में कुल 678 विश्वविद्यालय हैं, जिनमें 59 तमिलनाडु में हैं.
आंध्र- में 43 विश्व विद्यालय, उत्तरप्रदेश की आबादी 19.98 करोड़ है और वहां 53 विश्वविद्यालय ही हैं. आंध्र- में 43 विश्वविद्यालय हैं, बिहार में 18 विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र में 41 और मध्यप्रदेश में 27 विश्वविद्यालय हैं.
तमिलनाडु की आबादी 6 करोड़ है और विवि हैं 59 इसलिए अब और विश्वविद्यालय खोलने की जरूरत नहीं है.
राज्य में संगीत, खेल और मत्सयपालन के अलग विवि हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation