1. हाल ही में कनाडा के वैज्ञानिकों ने एचआईवी के इलाज हेतु एक नई थेरेपी की खोज की, जो संक्रमण के खिलाफ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढाती है। यह थेरेपी किस थ्योरी पर आधारित है?
(क) पीके एंटीबॉडी में वृद्धि (ख) पीके एंटीजन में वृद्धि
(ग) पीएन एंटीजन में वृद्धि (घ) पीएन एंटीबॉडी में वृद्धि
2. पिछले दिनों शोधकर्ताओं ने टाइप 2 डाइबिटीज के बेहतर इलाज हेतु एक नए तरह के लार टेस्ट विकसित किया है। क्या आप बता सकते हैं कि इस लार टेस्ट में किसका परीक्षण किया जाता है?
(क) वसा (ख) वाटर
(ग) कार्बोहाइड्रेट (घ) प्रोटीन
3. हाल ही में आस्ट्रेलिया स्थित मोनाश यूनिवर्सिटी की नैनोफिजिक्स लेबोरेटरी के वैज्ञानिकों ने एक अति सूक्ष्म मोटर चालित रोबोट का निर्माण किया, जिसे रक्त नलिकाओं में आसानी से प्रवेश कराया जा सकता है। इस अति सूक्ष्म रोबोट का मुख्य उपयोग हो सकता है?
(क) फेफडे को साफ करने में (ख) संकरी धमनियों को साफ करने में
(ग) संकरी नसों को साफ करने में (घ) किडनी को साफ करने में
4. पिछले दिनों ब्रिटेन में मोटापा घटाने वाली एक खास दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है, जो 25 प्रतिशत वसा को शरीर में एब्जार्ब करने से रोक देती है। इस दवा का नाम क्या है?
(क) एनलाई (ख) पीलाई
(ग) एनडीलाई (घ) एलाई
5. हाल ही में ब्रिटेन में एक ऐसे जेनेटिकली बच्चे का जन्म हुआ, जिसमें बे्रस्ट कैंसर जीन नहीं हैं। क्या आप बता सकते हैं कि वह कौन सा जीन है, जो प्राय: स्तन कैंसर के लिए जिम्मेदार माना जाता है?
(क) बीआरसीए 1 (ख) आरसीए 1
(ग) एनबीसीए 1 (घ) बीआरसी 1
6. पिछले दिनों अमेरिका में पहली बार एंब्रायनिक सेल्स द्वारा स्पाइनल इंजरी के इलाज हेतु स्टेम सेल्स थेरेपी के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी दी गई। क्या आप बता सकते हैं कि एंब्रायनिक सेल्स की क्या प्रमुख विशेषता है?
(क) विभिन्न प्रकार के टिश्यू का निर्माण कर सकती है
(ख) विभिन्न प्रकार की वसा का निर्माण कर सकती है
(ग) विभिन्न प्रकार के प्रोटीन का निर्माण कर सकती है
(घ) विभिन्न प्रकार के लिक्विड का निर्माण कर सकती है
7. पिछले दिनों जॉन हॉप्किंग्स के न्यूरोसांइटिस्ट ने आंखों के नए लाइट सेंसर की खोज की, जो रेटिना के अन्य लाइट सेंसिंग सेल्स से भिन्न है। यह लाइट सेंसर किससे निर्मित है?
(क) फेलेनोस्पिन मॉलिक्यूल (ख) टिलेनोस्पिन मॉलिक्यूल
(ग) मिलेनोस्पिन मॉलिक्यूल (घ) लेनोस्पिन मॉलिक्यूल
8. खगोल वैज्ञानिकों की एक नई लेकिन महत्वपूर्ण थ्योरी के अनुसार, मंगल व बुध ग्रह का जन्म पृथ्वी व शुक्र ग्रह के गैसीय अवशेष से हुआ था। क्या आप बता सकते हैं कि इन ग्रहों का पृथक्करण आज से कितने वर्ष पहले हुआ?
(क) 2 अरब (ख) 8 अरब
(ग) 8-5 अरब (घ) 4-5 अरब
9. पिछले दिनों अमेरिकी वैज्ञानिकों ने पॉलिमरेज चेन रिएक्शन के जरिए मुंह के एक ऐसे बैक्टीरिया की खोज की, जिसके कारण पूर्व प्रसव होने की आशंका काफी बढ जाती है। इस बैक्टीरिया का नाम है?
(क) बेरजेएला बैक्टीरियम (ख) नेरजेएला बैक्टीरियम
(ग) जेएला बैक्टीरियम (घ) टेरजेला बैक्टीरियम
10. हाल ही साल्ट लेक स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ उटां के वैज्ञानिक माइकेल बास्टियानी ने एक ऐसी प्रक्रिया की खोज की, जो जीन को उत्प्रेरित कर नए नर्व्स पैदा करने में सक्षम है। विशेषज्ञों की राय है कि यह खोज स्पाइनल कार्ड इंजरी; के इलाज हेतु काफी उपयोगी साबित हो सकती है। क्या आप बता सकते हैं कि नए नर्व्स पैदा करने वाले इस जीन नेटवर्क में कितने जीन होते हैं?
(क) 2 जीन (ख) 20 जीन
(ग) 40 जीन (घ) 4 जीन
उत्तर-1.(ख), 2.(घ), 3.(ख), 4.(घ), 5.(क), 6.(क), 7.(ग), 8.(घ), 9.(क), 10.(घ)
प्रस्तुति : रामनयन सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation