साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में विज्ञान व तकनीक और पर्यावरण व पारिस्थितिकी से जुड़ी नवीनतम जानकारी, खोज, शोध, अनुसंधान आदि गतिविधियों से संबंधित क्विज होते हैं. अक्टूबर 2011 के साइंस करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विज्ञान व पर्यावरण संबंधित गतिविधियों से अवगत हो सकते हैं. इन प्रश्नों का निरंतर अभ्यास बैंक पीओ, एनडीए, सीडीएस, नाबार्ड, आरबीआई, एलआईसी, एमबीए, सिविल सेवा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रति वर्ष विश्व ह्रदय दिवस 29 सितंबर को मनाया जाता है. वर्ष 2011 का थीम क्या रखा गया?
a. वन वर्ल्ड, वन हार्ट
b. वन वर्ल्ड, वन हार्ट, वन होम
c. वन वर्ल्ड, वन होम, वन हार्ट
d. वन हार्ट, वन वर्ल्ड
Answer: (c) वन वर्ल्ड, वन होम, वन हार्ट
2. सूर्य की एक तेज दहकती हुई लपट पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र में 26 सितंबर 2011 को प्रवेश की. एक्स 1.9 श्रेणी के इस खतरनाक सौर लपट का नाम _ _ _ _ _ _ है.
a. रेडस्पॉट 1302
b. सनस्पॉट 1302
c. सनस्पॉट 1300
d. रेडस्पॉट 1300
Answer: (b) सनस्पॉट 1302
3. 28 सितंबर को प्रतिवर्ष विश्व रैबीज दिवस मनाया जाता है. विश्व रैबीज दिवस वर्ष 2011 का थीम है: पशु टीका - घाव धो - तत्काल इलाज (Vaccinate Animals - Wash Bite Wounds - Get Prompt Medical Care After a Bite). विश्व में रैबीज से होने वाली कुल मौतों का कितनी फीसदी मौत सिर्फ भारत में होती है?
a. 39 फीसदी
b. 40 फीसदी
c. 41 फीसदी
d. 42 फीसदी
Answer: (a) 39 फीसदी
4. 26 सितंबर 2011 को उड़ीसा के चांदीपुर तट से परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम और 350 किमी की दूरी तक मार करने वाली पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल के इंजन की मुलभूत संरचना क्या है?
a. ठोस ईंधन चालित
b. तरल ईंधन चालित
c. गैस ईंधन चालित
d. नाभिकीय ईंधन चालित
Answer: (b) तरल ईंधन चालित
5. इंटरनेट सर्च इंजन गूगल और किस संस्था के संयुक्त प्रयास से 2000 वर्ष पुराने मृत सागर की पांडुलिपियों को इंटरनेट पर 26 सितंबर 2011 को उपलब्ध कराया गया? 2000 वर्ष पुराने मृत सागर की पांडुलिपियों की उच्च गुणवत्ता वाली पांच तस्वीरों को इंटरनेट पर डाला गया,जिसमें पांडुलिपियों के एक पाठ और इसका अंग्रेजी अनुवाद भी शामिल है.
a. फ्रांस राष्ट्रीय संग्रहालय
b. फ़िलिस्तीन राष्ट्रीय संग्रहालय
c. इजरायल राष्ट्रीय संग्रहालय
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer: (c) इजरायल राष्ट्रीय संग्रहालय
सभी प्रतियोगी परीक्षा के करेंट अफेयर्स की तैयारी हेतु जागरण जोश का करेंट अफेयर्स पढ़ें .
Comments
All Comments (0)
Join the conversation