सिक्किम लोक सेवा आयोग ने पद के योग्य स्थानीय उम्मीदवारों से सब-इंस्पैक्टर के 23 पदों पर स्थायी/अस्थायी आधार पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक स्थानीय उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में भरा आवेदन संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में 20 सितंबर 2014 तक जमा कराएँ.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि: 20 सितंबर 2014 03 बजे शाम तक
पदों का विवरण
पद का नाम: सब-इंस्पैक्टर
कुल रिक्तियाँ: 23 पद
पे स्केल: पे बैंड-2- 9,300 से 34,800 रूपए + ग्रेड पे 3,800 रूपए प्रति महीना
सब-इंस्पैक्टर(सिविल पुलिस) पुरूष व महिला के लिए: 05 पद
भूटिया लैपचा: 01 पद
अन्य पिछड़ी जातियाँ(केंद्रीय सूची)(महिला): 01 पद
अन्य पिछड़ी जातियाँ(राज्य सूची)(महिला): 01 पद
सब-इंस्पैक्टर(सशस्त्र पुलिस) पुरूष: 16 पद
अनारक्षित: 02 पद
भूटिया लैपचा: 03 पद
अन्य पिछड़ी जातियाँ(केंद्रीय सूची): 04 पद
अन्य पिछड़ी जातियाँ(राज्य सूची): 03 पद
एसटी: 02 पद
एससी(महिला): 01 पद
आदि जनजाति: 01 पद
सिक्किम सरकार के अंतर्गत पुलिस विभाग के उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने नियमित आधार पर आरोपहीन 05 वर्षों तक अन्य योग्यताओं के साथ अपनी सेवा दी हो: 02 पद
अर्हता
शैक्षणिक येग्यता
स्नातक हो, संबंधित जिला समाहरणालय से प्राप्त पहचान पत्र हो, सिक्किम की परंपराओं व मान्यताओं का ज्ञान हो, वैध स्थानीय रोजगार कार्ड हो, अंग्रेजी, हिंदी, नेपाली व मातृभाषा में दक्ष होना चाहिए.
आयु सीमा
18 से 25 वर्ष
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन चार स्तरों पर ली गई परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की योजना निम्न है:-
पहला चरण: वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रारंभिक परीक्षा
दूसरा चरण: फिजिकल एंड्योरैंस परीक्षा सह पिजिकल एफिसियैंसी परीक्षा
तीसरा चरण: लिखित मुख्य परीक्षा
चौथा चरण: वाइवा-वॉयस
पंजीकरण शुल्क
डॉउनलोड किए हुए आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध बैंक रसीद के द्वारा ‘’0051-एसपीएससी’’में स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम में जाकर 150 रूपए का शुल्क जमा करना होगा.
आवेदन कैसे करें
अर्हित एवं इच्छुक उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरा आवेदन पंजीकरण शुल्क के भुगतान की मूल रसीद के साथ डाक द्वारा संबंधित जिले के पुलिस अधीकक्षक के कार्यालय में 20 सितंबर 2014 की शाम 03 बजे तक भेजें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation