भारत सरकार के गृह विभाग के अंतर्गत सीआरपीएफ निदेशालय ने एसआई, एएसआई, हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अर्हित उम्मीदवार 07 अक्टूबर 2014 से पहले निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन कर सकते हैं.
महत्तवपूर्ण तिथियाँ
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 07 अक्टूबर 2014
असम, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू कश्मीर का लद्दाख क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले अंतर्गत पंगी अनुमंडल व लाहौल व स्पीति जिला, अंडमान व निकोबार द्वीप एवं लक्षद्वीप के उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2014
रिक्तियों का विवरण
पदों का नाम
सब-इंस्पैक्टर(स्टाफ नर्स)- 36 पद
सब-इंस्पैक्टर(रेडियोग्राफर)- 06 पद
सहायक सब-इंस्पैक्टर(फिजियोथैरेपिस्ट)- 01 पद
सहायक सब-इंस्पैक्टर(फार्मासिस्ट)- 73 पद
सहायक सब-इंस्पैक्टर(प्रयोगशाला तकनीशियन)- 06 पद
सहायक सब-इंस्पैक्टर(ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन)- 01 पद
सहायक सब-इंस्पैक्टर(डैंटल तकनीशियन)- 06 पद
हैड कांस्टेबल(कनिष्ठ एक्स-रे सहायक)- 04 पद
हैड कांस्टेबल(प्रयोगशाला सहायक)- 07 पद
हैड कांस्टेबल(एअर कंडीशनिंग प्लांट तकनीशियन)- 01 पद
हैड कांस्टेबल(स्टीवार्ड)- 07 पद
कांस्टेबल( वार्ड ब्वॉय व गर्ल)- 24 पद
कांस्टेबल(मसालची)- 03 पद
कांस्टेबल(रसोइया)- 19 पद
कुल रिक्तियाँ: 194
वेतनमान
पद संख्या 01 व 02 के लिए:
9,300 से 34,800 रूपए + ग्रेड पे 4,200 रूपए
पद संख्या 03 से 07 के लिए:
5,200 से 20,200 + ग्रेड पे 2,800
पद संख्या 08 से 11 के लिए:
5,200 से 20,200 + ग्रेड पे 2,400
पद संख्या 12 से 14 के लिए:
5,200 से 20,200 + ग्रेड पे 2,000
पात्रता की शर्तें
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवार का डिप्लोमा, दसवीं, बारहवीं पास अथवा समकक्ष होना आवश्यक है. साथ ही संबंधित क्षेत्र में अनुभव आवश्यक है.
आयु सीमा
पद संख्या 01 व 02 के लिए:
अधिकतम आयु सीमा- 30 वर्ष
पद संख्या 03 से 10 के लिए:
20 से 25 वर्ष के बीच
पद संख्या 11 से 14 के लिए:
18-23 वर्ष के बीच
आवेदन शुल्क
सामान्य अथवा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को क्रॉस्ड आईपीओ के द्वारा 50 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जो आईजी(मैड) या मैड सुपरिटैंडेंट अथवा उप निरीक्षक(मैड) के पक्ष में उस शहर के जीपीओ में देय होगा.
एससी व एसटी, एक्स-सर्विसमैन व हर वर्ग की महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
चयन प्रकिया
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित के आधार पर किया जाएगा
उम्मीदवारों की पहचान
मूल दस्तावेजों की जाँच
फिजिकल स्टैंडर्ड टैस्ट
फिजिकल एफिसियेंसी टैस्ट
लिखित परीक्षा
साक्षात्कार
चिकित्सीय परीक्षा
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना में उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें.
पूर्ण रूप से भरा आवेदन, तस्वीर, अभिप्रमाणित हस्ताक्षर आदि के साथ संबंधित केंद्र पर 07 अक्टूबर 2014 से पहले भेजें. लिफाफे पर जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसका नाम लिखना ना भूलें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation