गुलाल और पानी के बिना होली के रंग फीके ही रह जाते हैं। अगर मोबाइल फोन साथ में है, तो कुछ लोग होली के नाम से ही घबरा जाते हैं, क्योंकि मोबाइल फोन का सबसे बड़ा दुश्मन है धूल और पानी। मोबाइल फोन हमें हाइड्रोफोबिक बना देता है। काश मोबाइल फोन भी रिस्ट वॉच की तरह वाटरप्रूफ होता, तो कितना बढि़या होता। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है, बाजार में अब स्मार्टफोंस के ऐसे कई मॉडल्स मौजूद हैं, जो वाटरप्रूफ हैं। आप हाइड्रोफोबिक बनने की बजाय जी भरकर होली का मजा ले सकते हैं..
सैमसंग गैलेक्सी एस 4 एक्टिव
सैमसंग गैलेक्सी एस4 एक्टिव में एक फीचर है एक्वा मोड। इस फीचर की खासियत है कि यूजर अंडर वाटर में भी बेहतरीन पिक्चर्स ले सकते हैं। इस फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज के स्नैपड्रैगन 300 क्वैड-कोर प्रोसेसर के साथ 330 एड्रीनो ग्राफिक्स, 4.2.2 जैलीबीन ओएस, 2 जीबी रैम, 5 इंच डिस्प्ले, एलसीडी टीएफटी स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 1080X1920 पिक्सल्स है। इसमें 16 और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एक्टिव में 8 मेगापिक्सल का रिअर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। डस्ट और वाटर रजिस्टेंट के लिए इसे आइपी67 सर्टिफिकेशन दिया गया है और यह 30 मिनट के लिए 1 मीटर तक वाटर रजिस्टेंट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इस फोन में ब्लूटूथ 4.0, एनएफसी, डीएलएनए, 4जी एलटीइ और 2600 एमएएच की बैट्री लगी है।
प्राइस : 31,900 रुपये।
सोनी एक्सपीरिया एक्रो एस
सोनी एक्सपीरिया एक्रो एस पानी और धूल रजिस्टेंट है। वाटर और डस्ट रजिस्टेंट फीचर होने की वजह से इस गैजेट को पानी और धूल में आसानी से ले जा सकते हैं। इस फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वैलकॉम डुअल-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 4.3 इंच की स्क्रैच रेजिस्टेंट टीएफटी डिस्प्ले लगा है और यह एंड्रॉयड 4.0 आइस क्रीम सैंडविच को सपोर्ट करता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश फीचर वाला प्राइमरी कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है। इसमें 1910 एमएएच की बैट्री लगी है। इसकी खासियत है कि अगर आपकी अंगुलियां गीली हैं, तो भी इसकी स्क्रीन सपोर्ट करती है। डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट के लिए इसे आइपी 55/57 सर्टिफिकेशन दिया गया है।
प्राइस : 29,000 रुपये।
एचटीसी बटरफ्लाई
एचटीसी बटरफ्लाई फोन की खासियत है कि इसमें नीचे की तरफ एक प्लास्टिक कवर दिया गया है। साथ ही इस फोन में सभी पोर्ट्स टॉप पर दिए गए हैं। यह फोन 3 मिनट तक 3 मीटर डिस्टेंस से 12.5 लीटर प्रति मिनट फ्लो रेस से पानी की बौछार झेल सकता है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वैलकॉम एस 4 प्रो क्वैड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, एंड्रॉयड 4.1 जैलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम, 5 इंच फुल एचडी 1920 X 1080 पिक्सल्स एलसीडी डिस्प्ले, कॉर्निंग ग्लास 2 प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस बैक कैमरा और वीडियो कॉलिंग के लिए 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 2020 एमएएच कैपेसिटी की बैट्री दी गई है। इस फोन को आइपीएक्स5 सर्टिफिकेशन दिया गया है।
प्राइस : 33,000 रुपये।
सोनी एक्सपीरिया जेड
सोनी एक्सपीरिया जी को आइपी55 और आइपी57 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। इस डिवाइस में एक फुल साइज का रिफ्लेक्टिव एक्सटीरियर ग्लास दिया गया है, जिसकी मोटाई केवल 7.9 एमएम है। यह ग्लास ही इसे डस्ट और वाटरप्रूफ बनाता है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वैड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, एंड्रॉयड 4.2.1 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम और 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 13 मेगा पिक्सल का रिअर कैमरा और 3.2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसमें 16 एक्स का डिजिटल जूम का ऑप्शन है। इसमें 2330 एमएएच की बैट्री लगी है। इसके अलावा इसमें फाइल शेयरिंग के लिए एनएफसी और स्क्रीनशॉट कैप्चरिंग जैसे फीचर्स हैं।
प्राइस : 30,300 रुपये।
सोनी एक्सपीरिया गो
सोनी का यह सबसे सस्ता डस्ट रजिस्टेंट और वाटरप्रूफखूबियों वाला स्मार्टफोन है। सोनी ने अपने इस फोन में 3.5 इंच की 480X320 पिक्सल्स वाली स्कै्रच, वाटर प्रूफ और डस्ट रजिस्टेंट स्क्रीन दी है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज का डुअलकोर प्रोसेसर और 512 एमबी की रैम का ऑप्शन है। इसकी इंटरनल मेमोरी 8 जीबी की है। इसमें एलईडी फ्लैश वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जो 720 पिक्सल्स की रिकॉर्डिंग कर सकता है। यह एंड्रॉयड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है, जिसे एंड्रॉयड 4.0 तक अपग्रेड किया जा सकता है। प्राइस : 14,790 रुपये।
अपकमिंग फोन
माइक्रोमैक्स स्प्लैश
डस्ट और वाटर रजिस्टेंट फोंस की बढ़ती पॉपुलरिटी को देखते हुए अब माइक्रोमैक्स भी एक ऐसा फोन लाने की तैयारी में है, जो वाटर और डस्ट रजिस्टेंट होगा और उसका नाम होगा- माइक्रोमैक्स स्प्लैश। MMXNe2scaster नाम के ट्विटर हैंडल के मुताबिक, स्प्लैश IP67 सर्टिफिकेशन के साथ आएगा। इसके साथ ही कहा गया है कि फोन 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है और यह डस्ट-प्रूफ भी होगा। इसमें 5 मेगापिक्सल का रिअर कैमरा, डुअल सिम, सिंगल एलईडी फ्लैश और एंड्रॉयड जैली बीन ओएस होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि माइक्रोमैक्स का नया इनोवेशन कैनवास सीरीज में ही लॉन्च होगा।
Tech Update
आकाश का 4जी वर्जन जल्द
देश का सबसे सस्ता 4जी टैबलेट आकाश 4 जल्द ही लॉन्च हो सकता है। आकाश 4 में 7 इंच की स्क्रैच रजिस्टेंट टच स्क्रीन, वाइ-फाइ, 2जी, 3जी और 4जी कनेक्टिविटी का भी ऑप्शन होगा। इसमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड का स्लॉट भी होगा और इसकी स्टोरेज कैपेसेटी 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकेगी। इसे बनाने वाली कंपनी डाटाविंड के मुताबिक, नई टैबलेट मार्च के आखिर तक लॉन्च हो सकती है। आकाश 4जी की कीमत 3,999 रुपये के आसपास होगी।
मैराथन बैट्री वाला
स्मार्टफोन
जिओनी ने इंडिया में मैराथन बैट्री वाला स्मार्टफोन फोन जिओनी एम2 लॉन्च किया है. इसमें 4200 एमएएच की बैट्री लगी हुई है, जो 2 जी कनेक्टिविटी पर 31.5 घंटे का टॉक टाइम बैकअप देती है. कंपनी ने एम 2 की कीमत 10,999 रुपये रखी है. जिओनी ने इस फोन को माइक्रोमैक्स कैनवास पॉवर को टक्कर देने के लिए बाजार में उतारा है. एम 2 में 854 X 480 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन वाली 5 इंच का डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वैड-कोर एआरएम कॉर्टेक्स ए 7 प्रोसेसर के साथ माली 400 एमपी जीपीयू, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज (32 जीबी एक्सपेंडेबल), 8 मेगापिक्सल का रिअर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, डुअल सिम फैसिलिटी के साथ यूएसबी ओटीजी सपोर्ट जैसे फीचर हैं। यूएसबी ओटीजी फीचर के जरिए फोन को पॉवर बैंक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation