बजट 2016-17 में विभिन्न आभूषणों पर लगाये जाने वाले उत्पाद शुल्क की समीक्षा के लिए अशोक लाहिड़ी समिति गठित

Mar 23, 2016, 13:32 IST

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अशोक लाहिड़ी की अध्यक्षता में गठित यह समिति मुख्यतः बजट 2016-17 में विभिन्न आभूषणों पर लगाये जाने वाले उत्पाद शुल्क की समीक्षा करेगी.

21 मार्च 2016 को वित्त मंत्रालय के उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) के तत्वावधान में उत्पाद शुल्क से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करने के लिए एक उप समिति गठित की गयी.

पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अशोक लाहिड़ी की अध्यक्षता में गठित यह समिति मुख्यतः बजट 2016-17 में विभिन्न आभूषणों पर लगाये जाने वाले उत्पाद शुल्क की समीक्षा करेगी.

अपनी अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत करने से पूर्व समिति व्यापार और उद्योगों से सम्बंधित कर कानूनों की समीक्षा भी करेगी.

समिति के सदस्य

• डॉ अशोक लाहिड़ी (अध्यक्ष)
• व्यापार जगत से तीन प्रतिनिधि (अभी सरकार द्वारा तय किया जाना है )

• एक कानूनी विशेषज्ञ ( अभी सरकार द्वारा तय किया जाना है )
• वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से सम्बंधित अधिकारी
• केन्द्रीय उत्पाद शुल्क विभाग की ओर से एक उच्च स्तरीय अधिकारी

अपने गठन से 60 दिनों के अन्दर यह समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

पृष्ठभूमि

केंद्रीय बजट 2016-17 में वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आभूषण वस्तुओं पर 1 प्रतिशत (इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना) और 12.5 प्रतिशत (इनपुट टैक्स क्रेडिट के साथ) की दर से केंद्रीय उत्पाद शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा है.

प्रस्तावित कर चांदी के आभूषण के अतिरिक्त हीरे, माणिक, पन्ना या नीलमणि आदि सभी आभूषणों पर लागू होगा.

इस कर प्रस्ताव को ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वैलरी ट्रेड फेडरेशन, भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन, रत्न आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद आदि ने दुखद बताते हुए इसका विरोध किया है.

Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1  Current Affairs App

 

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News