BJP Foundation Day 2022: भारतीय जनता पार्टी 06 अप्रैल 2022 को अपना 42वां स्थापना दिवस देशभर में पूरे उत्साह के साथ मना रही है. इस अवसर पर प्रत्येक राज्य और जिले में पार्टी मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा के झंडे फहराए जा रहे हैं.
बता दें कि 06 अप्रैल 1980 को अस्तित्व में आई भारतीय जनता पार्टी ने एक लंबा सफर तय कर लिया है. कभी दो सीटों पर सिमटने वाली पार्टी अब पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में है. ऐसे में अब इस खास दिन को और ज्यादा महत्वपूर्ण बनाने की तैयारी पार्टी की ओर से बड़े स्तर पर कर ली गई है.
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार का स्थापना दिवस तीन और वजहों से महत्वपूर्ण हो गया है. पहला कारण है कि इस समय हम देश की आजादी के 75 वर्ष का पर्व मना रहे हैं, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. दूसरा कारण तेजी से बदलती हुई वैश्विक परिस्थितियां, बदलता हुआ ग्लोबल ऑर्डर है. तीसरा कारण कुछ सप्ताह पहले चार राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकारें वापस लौटी हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन दशकों के बाद राज्यसभा में किसी पार्टी के सदस्यों की संख्या 100 तक पहुंची है.
उन्होंने कहा कि भाजपा का दायित्व, भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व लगातार बढ़ रहा है. इसलिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता, देश के सपनों का प्रतिनिधि है, देश के संकल्पों का प्रतिनिधि है.
उन्होंने कहा कि इस अमृत काल में भारत की सोच आत्मनिर्भरता की है, लोकल को ग्लोबल बनाने की है, सामाजिक न्याय एवं समरसता की है. इन्हीं संकल्पों को लेकर एक विचारबीज के रूप में हमारी पार्टी की स्थापना हुई थी. इसलिए ये अमृत काल भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए कर्तव्य काल है.
पीएम मोदी ने कहा कि बीते सालों में देश ने ये देखा कि अपने नागरिकों का जीवन आसान बनाना बीजेपी सरकारों की, डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता रही है. गरीबों को पक्के घर से लेकर शौचालय के निर्माण तक, आयुष्मान योजना से लेकर उज्ज्वला तक, हर घर जल से लेकर प्रत्येक गरीब को बैंक खाते तक ऐसे कितने ही काम हुए हैं, जिनकी चर्चा में कई घंटे निकल सकते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज देश के पास नीतियाँ भी हैं, नियत भी है. आज विश्व के सामने एक ऐसा भारत है जो बिना किसी डर या दबाव के, अपने हितों हेतु अडिग रहता है.
भारतीय जनता पार्टी के बारे में
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 06 अप्रैल वर्ष 1980 में हुई थी. यह इससे पहले भारतीय जन संघ के नाम से जाना जाता था, जिसकी स्थापना साल 1951 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation