Waves Poster Challenge 2025: भारत सरकार, भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग को वैश्विक मंच पर स्थापित करने और उसके प्रभाव को बढ़ाने के उद्देश्य से, प्रथम विश्व ऑडियो विज़ुअल और एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) आयोजित करने जा रही है. यह महत्वपूर्ण समिट गोवा में 20 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
8th Pay Commission: 18 हजार की जगह कितनी होगी मिनिमम बेसिक सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन? जानें
'Create in India Challenge – Season 1' की शुरुआत:
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को 'Create in India Challenge – Season 1' के तहत 25 प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया, जो WAVES समिट का मुख्य आकर्षण बनने जा रही है. इस समिट में वैश्विक मीडिया और एंटरटेनमेंट उद्योग के प्रतिष्ठित आइकन हिस्सा लेंगे और मनोरंजन अर्थशास्त्र और तकनीक पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
WAVES प्लेटफॉर्म पर मिलेगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवसर:
सूचना और प्रसारण मंत्रालय, इन 25 प्रतियोगिताओं के सभी फाइनलिस्टों को WAVES के प्लेटफ़ॉर्म पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका देगा. विभिन्न चुनौतियों से चुने गए प्रतिभागियों को वैश्विक स्तर के कुछ बड़े मंचों पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा. ये चुनौतियाँ अगले कुछ महीनों में पूरे देश के क्रिएटर समुदाय को जोड़ने और प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही हैं.
फिल्म पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन:
इन 25 इवेंट्स में से एक फिल्म पोस्टर मेकिंग की भी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, इसके तहत प्रतिभागी हाल ही में रिलीज़ हुई या राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्मों के लिए आकर्षक, पोस्टर बनाएंगे, जिसके लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा.
कौन ले सकता है भाग:
यदि आपको फिल्मों का शौक है तो आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है और आकर्षक ईनाम भी जीत सकते है. बता दें कि इस पोस्टर प्रतियोगिता में फिल्म के शौक़ीन और कलाकार भाग ले सकते है.
कितनी है विजेता राशि:
- प्रथम पुरस्कार- 50000 रूपये + प्रमाणपत्र
- दूसरा पुरस्कार- 30000 रूपये + प्रमाणपत्र
- तीसरा पुरस्कार- 10000 रूपये + प्रमाणपत्र
- साथ ही 17 लोगों को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे.
कब तक और कहां करें आवेदन:
सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा कराये जा रहे इस इवेंट के लिए आप अधिक जानकारी के लिए NFDC इंडिया की वेबसाइट www.nfdcindia.com/waves-posterchallenge-2025 पर विजिट कर सकते है. इस प्रतियोगिता में 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक भाग लिया जा सकता है.
'बैटल ऑफ द बैंड्स' और 'सिंफनी ऑफ इंडिया'
भारत का सार्वजनिक प्रसारक, प्रसार भारती, 'बैटल ऑफ द बैंड्स' और 'सिंफनी ऑफ इंडिया' जैसे इवेंट्स की मेजबानी कर रहा है. खासकर 'बैटल ऑफ द बैंड्स' बैंड्स को आधुनिक संगीत और पारंपरिक लोक धुनों का मंच प्रदान करता है.
यह भी देखें: Special Trains 2024: दिवाली और छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, चेक करें रूट और टाइमिंग
.@MIB_India की ओर से प्रस्तुत है👇
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) October 23, 2024
क्रिएट इन इंडिया चैलेंज-सीजन 1
वेव्स शिखर सम्मेलन 2025 में डिजिटल प्रारूप में भारतीय फिल्म पोस्टरों को फिर से तैयार करके अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करें और पुरस्कार जीतें#WAVESummitIndia #CreateInIndiaChallenge #WAVESIndia pic.twitter.com/GSqt4BmziU
Comments
All Comments (0)
Join the conversation