Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में एक्सरसाइज "विनबैक्स-2023, ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलनसे संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) वसुंधरा राजे
(b) राजनाथ सिंह
(c) बालक नाथ
(d) भजन लाल शर्मा
2. पद्मपानी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया जायेगा?
(a) अमिताभ बच्चन
(b) जावेद अख्तर
(c) आशा भोसले
(d) रजनीकांत
3. इंटरनेशनल एंटी करप्शन चैंपियन के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) निखिल डे
(b) प्रीति देसाई
(c) इंदिरा नुई
(d) विक्रम सिन्हा
4. वार्षिक 'शार अमरतला तोर्ग्या' महोत्सव प्रतिवर्ष किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) असम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) मणिपुर
5. ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
6. पोलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(a) बीटा स्ज़ाइड्लो
(b) डोनाल्ड टस्क
(c) आंद्रेज डुडा
(d) इनमें से कोई नहीं
7. संयुक्त सैन्य अभ्यास "विनबैक्स-2023 का आयोजन भारत और किस देश के मध्य आयोजित किया जा रहा है?
(a) फ्रांस
(b) वियतनाम
(c) मलेशिया
(d) मंगोलिया
उत्तर:-
1. (d) भजन लाल शर्मा
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) के नाम की घोषणा कर दी गयी है. वह चार बार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव भी रहे. 56 वर्षीय शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक बने हैं. उन्होंने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को हराया था.
2. (b) जावेद अख्तर
अनुभवी गीतकार और लेखक जावेद अख्तर को अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल में पद्मपानी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड (Padmapani Lifetime Achievement Award) से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए यह अवार्ड दिया जा रहा है. वह "जंजीर", "दीवार", "शोले", "डॉन", "काला पत्थर" और "मिस्टर इंडिया" जैसी हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्मों के सह-लेखक है. अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल को पहले औरंगाबाद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने नाम से जाना जाता था.
3. (a) निखिल डे
निखिल डे को यूएसए द्वारा इंटरनेशनल एंटी करप्शन चैंपियन (International Anti-Corruption Champion) के रूप में नामित किया गया है. यूनाइटेड स्टेट्स ब्यूरो ऑफ इंटरनेशनल नारकोटिक्स एंड लॉ एनफोर्समेंट अफेयर्स ने भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता निखिल डे को यह सम्मान दिया. निखिल, भारत में 'मजदूर किसान शक्ति संगठन' के सह-संस्थापक भी है.
4. (b) अरुणाचल प्रदेश
'शार अमरतला तोर्ग्या' महोत्सव (Shar Amartala Torgya Festival) अरुणाचल प्रदेश राज्य में मनाया जाने वाला एक वार्षिक महोत्सव है. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने पश्चिम कामेंग जिले में आयोजित इस महोत्सव में भाग लिया. प्रदेश का अमरतला (बालेमू) अत्यंत धार्मिक महत्व का स्थान है.
5. (a) नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के भारत मंडपम में ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जीपीएआई) शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. जीपीएआई एक बहुउद्देशीय पहल है, जिसका उद्देश्य एआई-संबंधित प्राथमिकताओं पर अत्याधुनिक अनुसंधान को बढ़ावा देना है. इसमें इंटेल, रिलायंस जियो, गूगल, मेटा, पेटीएम और माइक्रोसॉफ्ट सहित दुनिया के टॉप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गेमचेंजर्स भाग ले रहे है.
6. (b) डोनाल्ड टस्क
पोलैंड की संसद ने डोनाल्ड टस्क (Donald Tusk) को प्रधान मंत्री के रूप में चुना है. दो महीने पहले हुए चुनावों में गठबंधन की जीत के बाद टस्क सत्ता में आए है. संसद के 460 सीटों वाले निचले सदन में टस्क के समर्थन में 248 संसदीय वोट पड़े. पोलैंड एक मध्य यूरोपीय देश है, इसकी राजधानी वॉरसॉ है.
7. (b) वियतनाम
भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ी संयुक्त सैन्य अभ्यास 'विनबैक्स-2023' (VINBAX-2023) के लिए हनोई पहुंच गयी है. विनबैक्स के चौथे संस्करण का आयोजन हनोई, वियतनाम में किया जा रहा है. विनबैक्स एक्सरसाइज भारत और वियतनाम देश के बीच आयोजित किया जाता है. इस बार यह अभ्यास 11 से 21 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है. अभ्यास 'विनबैक्स साल 2018 में शुरू किया गया था.
यह भी पढ़ें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation