Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023, एमएस स्वामीनाथन, 'जीएसटी सहाय', 'भारतीय भाषा उत्सव' कार्यक्रम से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में एमएस स्वामीनाथन का निधन हो गया है, वह किस क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति थे?
(a) अंतरिक्ष
(b) चिकित्सा
(c) पत्रकारिता
(d) कृषि
2. 'जीएसटी सहाय' इनवॉइस फाइनेंसिंग लोन्स प्लेटफार्म किसके द्वारा लांच किया जायेगा?
(a) सेबी
(b) सिडबी
(c) नीति आयोग
(d) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
3. भारत किसके साथ मिलकर एक 'संयुक्त क्षमता-निर्माण पहल' की शुरुआत की है?
(a) वर्ल्ड बैंक
(b) आसियान
(c) संयुक्त राष्ट्र
(d) सार्क
4. 'भारतीय भाषा उत्सव' कार्यक्रम किस शहर में आयोजित किया जा रहा है?
(a) वाराणसी
(b) पटना
(c) अहमदाबाद
(d) लखनऊ
5. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2023 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 40वां
(b) 51वां
(c) 81वां
(d) 82वां
6. एशियन गेम 2023 में महिला वुशू 60 किग्रा वर्ग में किस भारतीय ने रजत पदक जीता?
(a) आंचल सिंह
(b) मनु भाकर
(c) रोशिमिना देवी
(d) आकृति सिन्हा
उत्तर:-
1. (d) कृषि
प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक और भारत में 'हरित क्रांति' के जनक एमएस स्वामीनाथन का चेन्नई में 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया. स्वामीनाथन ने धान की अधिक उपज देने वाली किस्मों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. एमएस स्वामीनाथन का जन्म 7 अगस्त, 1925 को तमिलनाडु के तंजावुर जिले में हुआ था. स्वामीनाथन को पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उन्हें 1971 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
2. (b) सिडबी
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) की आर्थिक और वित्तीय स्थिरता को बढ़ाने के उद्देश्य से, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) एक ऐप-आधारित 'इनवॉइस फाइनेंसिंग' लोन्स प्लेटफार्म' 'जीएसटी सहाय' (GST Sahay) लॉन्च करने जा रहा है. इसकी घोषणा सिडबी के मुख्य महाप्रबंधक राहुल प्रियदर्शी ने एक कस्टमर आउटरीच प्रोग्राम के दौरान की.
3. (c) संयुक्त राष्ट्र
भारत और संयुक्त राष्ट्र ने "भारत-संयुक्त राष्ट्र क्षमता निर्माण पहल" (India-UN Capacity Building Initiative) नामक एक संयुक्त क्षमता-निर्माण पहल शुरू की है. इसका उद्देश्य वैश्विक दक्षिण में भागीदार देशों के साथ भारत के विकास के अनुभवों को साझा करना है. इस कार्यक्रम में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और 78वीं UN महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने भाग लिया.
4. (d) लखनऊ
भारतीय भाषाओं का जश्न मनाने के लिए 75 दिवसीय कार्यक्रम 'भारतीय भाषा उत्सव' का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है. कार्यक्रम में पद्मश्री पुरस्कार विजेता और विभिन्न भारतीय भाषाओं के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. यह उत्सव आज से 11 दिसंबर तक जारी रहेगा जो प्रसिद्ध तमिल कवि सुब्रह्मण्यम भारती का जन्म दिवस भी है और जिसे 'भारतीय भाषा दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है.
5. (a) 40वां
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा प्रकाशित ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index) 2023 रैंकिंग में भारत 132 अर्थव्यवस्थाओं में से 40वें स्थान पर बरकरार है. ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में भारत 2015 में 81वें स्थान से 2023 में 40वें स्थान पर पहुंच गया है.
6. (c) रोशिमिना देवी
एशियन गेम 2023 में भारत की रोशिमिना देवी ने महिला वुशू के 60 किग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल किया. वही निशानेबाजी में पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल टीम (सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिवा नरवाल) ने देश को स्वर्ण पदक दिलाया. भारत अभी तक कुल 6 स्वर्ण पदक जीत चुका है.
इसे भी पढ़ें:
हरित क्रांति के जनक MS Swaminathan का निधन
मिल गया दुनिया का आठवां महाद्वीप, लोकेशन सहित देखें इसका पूरा मैप
भारत ने एशियन गेम्स 2023 में अब तक कितने पदक जीते, यहां देखें मेडल लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation