One Liner Current Affairs In Hindi 24 Feb 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2025, पीएम मोदी के प्रधान सचिव-2 से जुड़े टॉपिक शामिल है.
डेली करंट अफेयर्स वन-लाइनर्स – 24 फरवरी 2025
1️. PM किसान 19वीं किस्त किसने जारी की? – PM नरेंद्र मोदी (भागलपुर, बिहार)
2️. PM के प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2 के रूप में किसे नियुक्त किया गया? – शक्तिकांत दास
3️. वनडे में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने? – विराट कोहली (287 पारियों में)
4️. वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 किसने लॉन्च किया? – RBI
5️. ग्लोबल इंवेस्टर समिट 2025 का उद्घाटन किसने किया और कहां हुआ? – PM नरेंद्र मोदी (भोपाल, मध्य प्रदेश)।
6️. 71वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का विजेता कौन बना? – सर्विसेज़।
8. RBI द्वारा लांच वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2025 का थीम क्या है- "वित्तीय साक्षरता – महिला समृद्धि"
यह भी देखें: Daily Current Affairs Quiz: देखें आज 24 फरवरी का करेंट अफेयर्स क्विज और उनके जवाब
Comments
All Comments (0)
Join the conversation