One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें नीरज चोपड़ा, शतरंज विश्व कप 2023, 'मेरा बिल मेरा अधिकार' पहल आदि को सम्मलित किया गया है.
1. भारत सरकार ने हाल ही में किस नाम से इनवॉइस प्रोत्साहन स्कीम शुरू की है- 'मेरा बिल मेरा अधिकार'
2. नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर के थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया है- 88.77 मीटर
3. 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड में बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड किस फिल्म को मिला- रॉक्ट्रेरी
4. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने नागरिक उड्डयन क्षेत्र में व्यावसायिक अवसर तलाशने के लिए किसके साथ समझौता किया है- हेवस एयरोटेक इंडिया
5. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु किसकी स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया- दादी प्रकाशमणि
6. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 के '10 लाख से अधिक आबादी' कैटेगरी में पहला स्थान किस शहर को मिला है- इंदौर
7. 69वें राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड किसने जीता- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी)
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 25 August 2023-नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
मां के साथ ठेले पर धोईं प्लेटें, पहले IIT बाद में इसरो जॉइन कर चंद्रयान-3 मिशन में निभाई अहम भूमिका
चंद्रयान-3 मिशन से जुड़े इन 08 सवालों के जवाब आपको जरुर जानने चाहिए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation