Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 फरवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय रेल, आम बजट 2018-19 शामिल है.
आम बजट 2018-19: राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना एवं अन्य लोक कल्याण घोषणाएं
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आम जनता के स्वास्थ्य एवं लोक कल्याण हेतु गरीबों के लिए मकान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना, अनेक योजनाओं की घोषणा की है. बजट 2018 में वित्त मंत्री ने कहा कि अगले 3 साल में सरकार सभी क्षेत्रों में 70 लाख नई नौकरियां पैदा करेगी.
बजट 2018: क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद में पेश किये गये बजट में लोगों को राहत देने की कोशिश की गयी. हर बार की तरह इस बार भी बजट के बाद कुछ चीजें महंगी हुई और कुछ चीजें सस्ती होंगी. आइये जानें आपकी रोजमर्रा के जीवन पर इससे क्या प्रभाव पड़ेगा. मोबाइल, टीवी के साथ और भी कई चीज़ों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई. डीज़ल और पेट्रोल की कीमतों में कमी की गई.
केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2018-19 का आम बजट (Union Budget) 01 फरवरी 2018 को प्रस्तुत किया. मोदी सरकार 2022 तक किसानों की आय दो गुनी करने को लेकर प्रतिबद्ध है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश के किसानों के लिए बड़े तोहफे का घोषणा किया है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत किसानों से की.
बजट 2018: राष्ट्रपति, राज्यपाल के वेतन भत्ते में संशोधन एवं बजट की अन्य बड़ी बातें
भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2018-19 पेश करने से पहले हाल ही में संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था. आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट 7 से 7.5 फीसदी के बीच रह सकती है. वहीं वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान ग्रोथ रेट 6.75 फीसदी रहने का अनुमान है.
केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2018-19 का आम बजट (Union Budget) 01 फरवरी 2018 को प्रस्तुत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेलवे पर 1 लाख 48 हजार करोड़ रुपए का खर्च होगा. साथ ही रेलवे में विद्युतीकरण को जोर दिया जा रहा है. अरुण जेटली ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेल बजट का बड़ा हिस्सा पटरी और गेज बदलने के काम में इस्तेमाल किया जाएगा. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अंतिम पूर्ण बजट पेश किया हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation