Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 02 फरवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सुप्रीम कोर्ट, वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक शामिल है.
सुप्रीम कोर्ट में रोस्टर सिस्टम हेतु अधिसूचना जारी
सुप्रीम कोर्ट ने जजों के बीच काम के बंटवारे का नया रोस्टर सिस्टम तय कर दिया है. नयी व्यवस्था 5 फरवरी 2018 से लागू होगी. इस व्यवस्था पीठों के हिसाब से मामलों की सुनवाई की श्रेणी तय की गई है. रोस्टर सिस्टम के अनुसार जनहित याचिकाएं मुख्य न्यायाधीश ही सुनेंगे. सुप्रीम कोर्ट मे जजों के बीच काम के बंटवारे का रोस्टर पहली बार सार्वजनिक किया गया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2018-19 का बजट पेश किया. वर्ष 2019 के आम चुनावों से पहले ये मोदी सरकार का आख़िरी पूर्ण बजट था. जीएसटी लागू होने के बाद ये पहला बजट है. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि सरकार ने देश में किसानों, गरीबों और अन्य कमजोर वर्गों को लाभ देने और अविकसित क्षेत्रों के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ किया है.
भारत ‘वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक’ में 42वें पायदान पर: रिपोर्ट
ब्रिटेन के मीडिया संस्थान 'द इकोनॉमिस्ट' द्वारा तैयार किए गए 'वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक' में भारत पिछले वर्ष के मुकाबले 10 स्थान खिसककर 42वें पायदान पर रहा है. पिछले साल भारत इस सूचकांक में 32वें स्थान पर था. इस सूचकांक में 165 स्वतंत्र देशों को शामिल किया गया है. भारत का कुल स्कोर 7.23 अंक तक गिर गया है, जबकि चुनावी प्रक्रिया (9.17) पर भारत का अच्छा प्रदर्शन है.
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चे इस्पात उत्पादक देश बना
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कच्चे इस्पात उत्पादक देश बन गया है. उसने कच्चे इस्पात उत्पादन के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) की रिपोर्ट में यह बात कही गई. चालू साल के पहले दो माह में भारत का इस्पात उत्पादन 1.45 करोड़ टन रहा है. भारत पिछले पांच साल से इस्पात उत्पादन में चीन, जापान और अमेरिका के बाद चौथे स्थान पर चल रहा था.
मैरी कॉम ने इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता
भारत की सुप्रसिद्ध महिला मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम ने 01 फरवरी 2018 को इंडिया ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता. पांच बार की विश्व चैंपियन एवं ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मैरी कॉम ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता. मैरीकॉम ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में फिलिपींस की जोसी गाबुको को फाइनल में 4-1 से मात दी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation