Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 29 जनवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पल्स पोलियो कार्यक्रम, नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वे शामिल है.
प्रसिद्ध कीट वैज्ञानिक गुरचरण सिंह कालकट का निधन
हरित क्रांति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले डॉ. गुरचरण सिंह कालकट का 27 जनवरी 2018 को निधन हो गया. वे 92 वर्ष के थे. उन्होंने छोटे किसानों की आजीविका को बढ़ाने के लिए काफी काम किया. यही नही मशीनरी का बोझ किसानों के कंधों से कम करने के लिए कोऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से मशीनरी उपलब्ध कराने के लिए काम किया. डॉ. गुरचरण सिंह कालकट राज्य में हरित क्रांति लाने के अलावा कृषि के क्षेत्र में बहुत से मिसाली सुधार लाने में अग्रणीय थे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ किया
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 27 जनवरी 2018 को राष्ट्रपति भवन में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पॉलियो निरोधक दवा पिलाकर वर्ष 2018 के लिए ‘पल्स पोलियो कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया. इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. यह कार्यक्रम राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस की पूर्व संध्या पर दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की.
भारत में पहली बार महिला इमाम ने नमाज़ पढ़कर इतिहास रचा
केरल की कुरान सुन्नत सोसाइटी की महासचिव जमीदा ने 26 जनवरी 2018 को जुमा की नमाज अदा कराकर इतिहास रचा. भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला इमाम ने जुमे की नमाज अदा कराई हो. जमीदा ने जुमा (शुक्रवार) को होने वाली नमाज में इमाम की भूमिका में महिलाओं सहित लगभग 80 लोगों को नमाज पढ़ाई. जमीदा ने कहा कि पवित्र कुरान मर्द और औरत में कोई भेदभाव नहीं करता है और इस्लाम में महिलाओं के इमाम बनने पर कोई रोक नहीं है.
देश की हर चौथी महिला घरेलू हिंसा की शिकार: नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वे
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कराये गये नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वेक्षण 2015-16 के आंकड़ों को हाल ही में जारी किया गया. इस सर्वेक्षण रिपोर्ट में पाया गया कि देश में महिलाओं को अपने न्यूनतम अधिकारों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. नैशनल फैमिली हेल्थ सर्वे 2015-16 में चिंता और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. केंद्र सरकार यह सर्वेक्षण देश में महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं को दिशा देने के लिए आयोजित करती है.
आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 रिपोर्ट: भारतीय अर्थव्यवस्था के 10 प्रमुख तथ्य
बजट सत्र के पहले दिन पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट लोकसभा में पेश किया. यह रिपोर्ट देश की आर्थिक स्थिति की वर्तमान स्थिति और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से मिलने वाले परिणामों को दर्शाती है. जीएसटी से पूर्व सिस्टम की तुलना में जीएसटी सिस्टम आने के बाद अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष करदाताओं की संख्या में 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation