जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• नासा के मुताबिक, मंगल ग्रह पर उसका ऑपरच्यूनिटी रोवर मिशन जितने वर्ष बाद निष्क्रिय हो गया है-15 वर्ष
• राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 फरवरी 2019 को संसद के केंद्रीय हॉल में भारत के जिस पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र का अनावरण किया- अटल बिहारी वाजपेयी
• नासा के एक ताजा अध्ययन में आम अवधारणा के विपरीत यह पाया गया है कि भारत और वह देश जो पेड़ लगाने के मामले में विश्व में सबसे आगे हैं- चीन
• प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार संजय सुब्रमण्यम को हाल ही में जिस देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार डैन डेविड पुरस्कार प्रदान किया गया- इजराइल
• केंद्र सरकार ने रेलवे सेवा के जिस सेवानिवृत्त अधिकारी को दोबारा सार्वजनिक विमानन कंपनी एअर इंडिया का चेयरमैन व एमडी (सीएमडी) नियुक्त किया है- अश्वनी लोहानी
• एनआरआई (अनिवासी भारतीय) विवाह पंजीकरण विधेयक, 2019 के अनुसार किसी अनिवासी भारतीय को इतने दिन के भीतर शादी का पंजीकरण कराना अनिवार्य है – 30 दिन
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में जिस देश के साथ भारत के बाह्य अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग के क्षेत्र में सहयोग के लिए सहमति पत्र को मंजूरी प्रदान की है – फ़िनलैंड
• वह स्थान जहां हाल ही में दक्षिण-पूर्व एशिया का पहला प्रोटोन कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर आरंभ किया गया है – चेन्नई
• सुप्रीम कोर्ट के वह जस्टिस जिन्होंने आईएएस अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर का अधिकार एलजी को दिए जाने की राय व्यक्त की है – जस्टिस ए. के. सीकरी
• वह राज्य जहां गुर्जरों को 5% आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है – राजस्थान
यह भी पढ़ें: जनवरी 2019 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation