Current Affairs Quiz In Hindi 07 July 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश लेकर आया है इस सप्ताह का महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज मेंBRICS समिट 2025, ICC के नए CEO, फेनोम इंडिया से जुड़े सवाल शामिल हैं.
1. 17वां BRICS शिखर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जा रहा है?
(a) रूस
(b) भारत
(c) ब्राजील
(d) चीन
1. (c) ब्राजील
17वां BRICS शिखर सम्मेलन 6–7 जुलाई 2025 को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में आयोजित किया जा रहा है। मेज़बान देश होने के नाते ब्राजील इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है और राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा इस वर्ष समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। वर्ष 2009 में पहला BRIC (जिसमें उस समय दक्षिण अफ्रीका शामिल नहीं था) शिखर सम्मेलन रूस के येकातेरिनबर्ग में हुआ था। इसके बाद 2010 में दक्षिण अफ्रीका को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया और तब से ग्रुप को BRICS कहा जाने लगा।
2. आईसीसी (ICC) ने हाल ही में अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है?
(a) राहुल जौहरी
(b) संजोग गुप्ता
(c) ज्योफ अलार्डिस
(d) अजय जडेजा
2. (b) संजोग गुप्ता
संजोग गुप्ता को 7 जुलाई 2025 से आईसीसी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। वे ज्योफ अलार्डिस का स्थान लेंगे, जिन्होंने चार साल इस पद पर रहने के बाद जनवरी में इस्तीफा दिया था।
3. हाल ही में डॉ. जितेंद्र सिंह ने किस शहर में फेनोम इंडिया ‘नेशनल बायोबैंक’ का उद्घाटन किया?
(a) बेंगलुरु
(b) मुंबई
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद
3. (c) नई दिल्ली
डॉ. जितेंद्र सिंह ने 6 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित CSIR-इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) में अत्याधुनिक फेनोम इंडिया ‘नेशनल बायोबैंक’ (Phenome India ‘National Biobank’) का उद्घाटन किया। यह बायोबैंक भारतीय बायोमेडिकल रिसर्च के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और देश को अपनी लंबी अवधि की स्वास्थ्य डाटाबेस बनाने तथा व्यक्तिगत चिकित्सा (Personalized Medicine) को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
4. हाल ही में एलन मस्क ने अमेरिका में किस नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है?
(a) फ्रीडम पार्टी
(b) न्यू अमेरिका पार्टी
(c) यूनाइटेड पार्टी
(d) अमेरिका पार्टी
4. (d) अमेरिका पार्टी
अरबपति उद्यमी एलन मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया है, जिसका नाम ‘अमेरिका पार्टी’ रखा गया है। इसका उद्देश्य रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के वर्चस्व वाले पारंपरिक दो-दलीय सिस्टम को चुनौती देना है और अमेरिकी राजनीति में एक नया विकल्प देना है।
5. भारत के पहले सहकारी विश्वविद्यालय “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किस राज्य में किया गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
5. (c) गुजरात
7 जुलाई 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने गुजरात के आनंद में देश की पहली सहकारी विश्वविद्यालय “त्रिभुवन” सहकारी विश्वविद्यालय का भूमि पूजन किया। यह विश्वविद्यालय सहकारिता क्षेत्र में शिक्षा, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation