हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 20 अगस्त 2019

Aug 20, 2019, 16:02 IST

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – ऑर्डर ऑफ ज़ायद और भूमिगत बंकर म्यूजियम से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

current affairs quiz
current affairs quiz

जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – ऑर्डर ऑफ ज़ायद और भूमिगत बंकर म्यूजियम से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सेवानिवृत्ति आयु अब क्या होगी?
a. 58
b. 59
c. 60
d. 61

2. जलवायु परिवर्तन के कारण आइसलैंड के किस ग्लेशियर ने अपनी पहचान खो दी है?
a. ओकजोकुल
b. ससाइमी
c. मिलाम
d. पिंडारी

3. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ ज़ायद’ प्रदान किया जाएगा?
a. भूटान
b. थाईलैंड
c. संयुक्त अरब अमीरात
d. जापान

4. हाल ही में नासा के पार्कर सोलर प्रोब मिशन ने अपने कार्यकाल का कितने साल पूरा कर लिया है? 
a. तीन साल
b. एक साल
c. चार साल
d. सात साल

5. भारत और किस देश के बीच ‘विशेष’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर ढाका (Dhaka) पहुचें हैं?
a. नेपाल
b. चीन
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश

6. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को हाल ही में किस राज्य से राज्यदसभा सदस्यअ चुन लिया गया है?
a. राजस्था्न
b. पंजाब
c. गुजरात
d. उत्तर प्रदेश

7. ‘उमराव जान', 'बाज़ार', 'कभी-कभी', जैसी फिल्मों के लिए गीतों की धुन बनाने वाले संगीतकार का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया है?
a. उमर अब्दुल भट्ट
b. मोहम्मद जहूर खय्याम
c. अमज़द ज़ाकिर हुसैन
d. उपरोक्त में से कोई नहीं

8. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में कहाँ पर भूमिगत बंकर म्यूजियम का उद्घाटन किया है?
a. मुंबई
b. दिल्ली
c. मैसूर
d. पटना

9. भारत के पहले केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना किस राज्य में की जाएगी?
a. बिहार
b. हरियाणा
c. राजस्थान
d. गुजरात

10. फर्नीचर का कारोबार करने वाली स्वीडन की प्रमुख कंपनी IKEA ने हाल ही में भारत में किस स्थान पर ऑनलाइन स्टोर खोला है?
a. रांची
b. मुंबई
c. भोपाल
d. कोलकाता


उत्तर:

1. c. 60
सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मी अब 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होंगे. गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में सोमवार को यह जानकारी दी गई. केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया कि बलों सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी के सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष होगी.

2. a. ओकजोकुल
यह विश्व का संभवतः पहला स्मारक हो सकता है जो जलवायु परिवर्तन के कारण समाप्त होने वाला ग्लेशियर बन गया है. हाल में आइसलैंड के प्रधानमंत्री की मौजूदगी में ओकजोकुल से ग्लेशियर का दर्जा वापस ले लिया गया. ओकजोकुल ग्लेशियर का दर्जा खोने वाला आइसलैंड का पहला ग्लेशियर है.

3. c. संयुक्त अरब अमीरात
इसकी घोषणा यूएई के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन ज़ायेद अल नहयान ने की. यह सम्मान दोनों देशों के बीच रिश्तों और रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने के लिये दिया जा रहा है. ‘ज़ायद मेडल’ यूएई का सर्वोच्च सम्मान है जो बादशाहों, राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाता है.

4. b. एक साल
इस मिशन का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में चुंबकीय बल, प्लाज़्मा, कोरोना और सौर पवन आदि का अध्ययन करना है. यह मिशन नासा के लिविंग विद ए स्टार (Living With a Star) कार्यक्रम का हिस्सा है. यह मिशन अंतरिक्ष में संपन्न होने वाली वाली विभिन्न घटनाओं जैसे सौर तूफ़ान तथा पृथ्वी और अंतरिक्ष प्रणालियों के बीच के अज्ञात संबंधो की जाँच कर रहा है. पार्कर सोलर प्रोब के ऊपर 4.5 इंच मोटा कार्बन मिश्रित कवच (Carbon Composite Heat Shield) है जो सूर्य के अत्यधिक ताप से इसकी सुरक्षा करता है.

5. d. बांग्लादेश
विदेश मंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद एस जयशंकर की बांग्लादेश की यह पहली यात्रा है. बांग्लादेश भारत का अहम सहयोगी और उसकी ‘‘पड़ोसी प्रथम’’ नीति का मुख्य स्तंभ है. एक महीने के भीतर दोनों देशों के बीच यह दूसरी उच्च स्तरीय बातचीत होगी. इससे पहले 7-8 अगस्त को बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमान खान ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से द्विपक्षीय बातचीत की थी.

6. a. राजस्थान
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह लगभग तीन दशक तक असम से राज्यसभा के सदस्य रहे हैं. उनका यह छठा कार्यकल होगा. वे साल 1991 से 2019 तक लगातार पांच बार असम से राज्यसभा सदस्य रह चुके है. मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 के बीच लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. 

7. b. मोहम्मद जहूर खय्याम
संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम ने ‘उमराव जान', 'बाज़ार', 'कभी-कभी', 'नूरी', 'त्रिशूल' जैसी फिल्मों के गीतों की धुन बनाई थी. उन्हें ‘कभी-कभी मरे दिल में ख्याल आता है’ तथा “मैं पल दो पल का शायर हूँ’ जैसे गीतों के कारण याद किया जाता है. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार तथा पदम् भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका था.

8. a. मुंबई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के मुंबई स्थित राजभवन में बने भूमिगत बंकर संग्रहालय का उद्घाटन किया. यह 15 हजार वर्ग फीट में बना है. यहां 200 साल पुराना इतिहास दिखाई देगा. यहां पुरानी तोपें और हथियार रखे गए हैं. इसे इस साल के अंत तक जनता के लिए खोला जायेगा.

9. d. गुजरात
केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना का उद्देश्य रसायन उद्योग को बढ़ावा देना है. राज्य रसायन व उर्वरक मंत्रालय अहमदाबाद में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन केंद्र की स्थापना की योजना बना रहा है. केन्द्रीय केमिकल इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी संस्थान की स्थापना सूरत अथवा अहमदाबाद में की जाएगी.

10. b. मुंबई
IKEA ने मुंबई अपना ऑनलाइन स्टोर खोला है. कंपनी के इस स्टोर में 75,000 उत्पाद उपलब्ध होंगे. कंपनी ने कहा है कि अगले तीन साल में उसका 10 करोड़ ग्राहकों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य है. IKEA ने भारत में सबसे पहले हैदराबाद में स्टोर खोला था.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News