प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
भारतीय अर्थव्यवस्था में 4.5 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट का अनुमान
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 24 जून 2020 को भारतीय अर्थव्यवस्था में 4.5 प्रतिशत तेजी के साथ गिरावट का अनुमान लगाया है. कोविड-19 महामारी की वजह से इस ऐतिहासिक गिरावट का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, आईएमएफ ने साल 2021 में अर्थव्यवस्था के फिर से पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई है. जिसमें विकास दर के 6 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
आईएमएफ ने रिपोर्ट में कहा कि लंबे समय से जारी लॉकडाउन और धीमी रफ्तार के साथ पकड़ती अर्थव्यवस्था में 4.5 प्रतिशत तक गिरावट का अनुमान है. रिकॉर्ड के अनुसार यह साल 1961 के बाद से भारत के लिए अब तक की सबसे निचली विकास दर है. हालांकि, 2021 में भारत की अर्थव्यवस्था 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ पटरी पर लौटने की उम्मीद है. भारत की वृद्धि दर साल 2019 में 4.2 प्रतिशत थी.
वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार क्रिकेट विश्व विजेता बना था भारत
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी और 25 जून 1983 को फाइनल में कपिल देव की अगुवाई में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रच दिया था. भारत ने 25 जून 1983 को लॉर्ड्स मैदान में पहली बार विश्व कप (50-50 ओवर) जीता था.
जब भारतीय टीम 183 रनों पर ही सिमट गई तो वेस्टइंडीज की जीत तय मानी जा रही थी. मगर मदनलाल की गेंद पर रिचर्ड्स का मुश्किल कैच लेकर कपिल देव ने मैच का पासा ही पलट दिया और वेस्टइंडीज की पूरी टीम 140 रन पर ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम को जिताने में गेंदबाजों की प्रमुख भूमिका रही.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 जून 2020 को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित करने की मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस फैसले से बौद्ध धर्म के विदेशों में रहने वाले अनुयायियों को कुशीनगर आने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि थाईलैंड, जापान, मलेशिया, वियतनाम, श्रीलंका जैसे देशों से बहुत से अनुयायी यहां आना चाहते हैं.
कुशीनगर महात्मा बुद्ध की निर्वाण स्थली है, इसलिए अब ये अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर विकसित होगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद उत्तर प्रदेश में 2 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार होंगे. पहला जेवर अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट और दूसरा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट. कुशीनगर उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित है और गोरखपुर से 50 किलोमीटर पूर्व में है.
कैबिनेट ने पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास फंड के गठन को मंजूरी दी
केंद्र सरकार ने 24 जून 2020 को ब्याज सब्सिडी योजना के साथ 15,000 करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचा विकास कोष की घोषणा की. इसका उद्देश्य डेयरी, मांस प्रसंस्करण और पशु चारा संयंत्रों में निजी कारोबारियों और एमएसएमई के निवेश को प्रोत्साहित करना है. इस पहल के कारण 35 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है.
यह फंड, कोविड-19 वायरस की रोकथाम के लिए लागू किये गये लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए मई में घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज का हिस्सा है. डेयरी उत्पादक, मांस प्रसंस्करण और पशु चारा संयंत्रों की स्थापना के लिए किसान उत्पादक संगठनों, एमएसएमई और निजी कंपनियों को 3-4 प्रतिशत की ब्याज सहायता दी जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में पशुपालन बुनियादी ढांचा विकास कोष (एएचआईडीएफ) को मंजूरी दी गई.
भारतीय सैन्य टुकड़ी ने रूस की विजय दिवस परेड में भाग लिया
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 24 जून 2020 को कहा कि भारतीय सेना के तीनों अंगों की 75 सदस्यीय टुकड़ी का यहां ऐतिहासिक लाल चौक पर आयोजित रूस के 75वें विजय दिवस परेड में भाग लेना उनके लिए गर्व की बात है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 75वीं विजय दिवस परेड में शामिल होने के लिए रूस के रक्षा मंत्रालय के निमंत्रण पर तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को यहां पहुंचे थे.
बयान के अनुसार, दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश भारतीय सशस्त्र बल मित्र राष्ट्र की सेना का सबसे बड़ा हिस्सा थे और उन्होंने उत्तरी और पूर्वी अफ्रीका के अभियानों, पश्चिमी रेगिस्तान के अभियानों और बड़ी ताकतों का सामना किया था। इन अभियानों में 87,000 से ज्यादा भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और 34,354 घायल हुए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation