Current Affairs Quiz In Hindi 22 April 2025: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और जागरूक पाठकों के लिए जागरण जोश पेश कर रहा है इस सप्ताह का करेंट अफेयर्स क्विज. इस क्विज में SpaDeX मिशन, मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल, वर्ल्ड अर्थ डे 2025 से जुड़े सवाल शामिल हैं. अपनी तैयारी का आंकलन करने और ज्ञान को परखने के लिए इस क्विज में ज़रूर भाग लें!
1. SpaDeX मिशन के तहत हाल ही में किन दो उपग्रहों के बीच सफलतापूर्वक दूसरा डॉकिंग पूरा किया है?
(a) CartoSat-3 और RISAT
(b) GSAT-30 और GSAT-31
(c) SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target)
(d) INSAT-4A और INSAT-3D
2. 'गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव 2025' का उद्घाटन किसने किया?
(a) बिप्लब देब
(b) माणिक साहा
(c) रामेश बौद्ध
(d) सुदीप रॉय बर्मन
3. डॉ. मंगी लाल हाल ही में ICAR के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कुमार सिन्हा
(b) डॉ. मंगी लाल
(d) राजकिशोर सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
4. मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन किस केंद्रीय मंत्री ने 21 अप्रैल 2025 को किया?
(a) नितिन गडकरी
(b) हरदीप सिंह पुरी
(c) सर्बानंद सोनोवाल
(d) ज्योतिरादित्य सिंधिया
5. वर्ल्ड अर्थ डे 2025 किस तारीख को मनाया गया?
(a) 20 अप्रैल
(b) 21 अप्रैल
(c) 22 अप्रैल
(d) 23 अप्रैल
1. (c) SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target)
हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने दो उपग्रहों — SDX01 (Chaser) और SDX02 (Target) — के बीच SpaDeX (Space Docking Experiment) मिशन के तहत दूसरे सफल डॉकिंग ऑपरेशन को पूरा किया है. यह मिशन भविष्य में अंतरिक्ष में सैटेलाइट सर्विसिंग, रीफ्यूलिंग, मॉड्यूलर स्पेस स्टेशन और अंतरिक्ष में मानव मिशनों के लिए महत्वपूर्ण है.
2. (b) माणिक साहा
गरिया और बोर्शो बोरोन उत्सव (Garia and Borsho Boron Utsav) 2025 का उद्घाटन त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में किया. यह उत्सव त्रिपुरा के पारंपरिक सांस्कृतिक एवं जनजातीय विरासत से जुड़ा उत्सव है.
3. (b) डॉ. मंगी लाल
डॉ. मंगी लाल जाट को हाल ही में कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (DARE) के सचिव तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक (DG) के पद पर नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए की गई है, जो उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी.
4. (c) सर्बानंद सोनोवाल
मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन 21 अप्रैल 2025 को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने किया. इस अवसर पर उन्होंने क्रूज संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया. यह टर्मिनल भारत का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल है, जिसे सालाना 1 मिलियन (10 लाख) यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ तैयार किया गया है। इसकी दैनिक क्षमता लगभग 10,000 यात्रियों की है. इस टर्मिनल की विशेषता यह है कि यह एक साथ पांच क्रूज जहाजों को ठहराने में सक्षम है.
5. (c) 22 अप्रैल
वर्ल्ड अर्थ डे हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है. इस साल इसकी 55वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस वर्ष की थीम "Our Power, Our Planet" रखी गई है, जो स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की आवश्यकता पर जोर देती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation