Russia Ukraine Crisis: यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने 31 मई 2022 को कहा कि यूरोपीय संघ के नेताओं ने ब्रसेल्स में शिखर सम्मेलन के पहले दिन रूसी तेल आयात के '2/3 से अधिक' पर प्रतिबंध लगाने पर सहमति व्यक्त की है. यूरोपीय संघ (EU) के नेताओं ने रूसी तेल के आयात में 90 प्रतिशत तक कटौती करने पर सहमति जताई है.
यूक्रेन को नयी वित्तीय सहायता देने हेतु लंबे समय से लंबित पैकेज पर केंद्रित एक शिखर सम्मेलन में यह फैसला किया गया. इस फैसला में प्रतिबंध में समुद्र के रास्ते लाया जाने वाला रूसी तेल भी शामिल है. इससे पाइपलाइन द्वारा आयात हेतु अस्थायी छूट भी मिलती है. इस फैसले पर आम सहमति हेतु हंगरी की मंजूरी अहम थी.
ईयू के लिए तेल आयात
यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने कहा कि समझौते में रूस से आयात किया जाने वाला दो-तिहाई से अधिक तेल शामिल है. ईयू की कार्यकारी शाखा की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि दंडात्मक कदम वर्ष 2022 के अंत तक रूस से ईयू हेतु तेल आयात में प्रभावी रूप से लगभग 90 फीसदी की कटौती करेगा.
Tonight #EUCO agreed a sixth package of sanctions.
— Charles Michel (@eucopresident) May 30, 2022
It will allow a ban on oil imports from #Russia.
The sanctions will immediately impact 75% of Russian oil imports. And by the end of the year, 90% of the Russian oil imported in Europe will be banned. pic.twitter.com/uVoVI519v8
रूस-यूक्रेन जंग
बता दें रूस-यूक्रेन जंग के 96 दिन बीत चुके हैं. इस बीच यूरोपीयन यूनियन ( EU) रूस से ऑयल आयात में दो तिहाई की कटौती करने पर राजी हो गया है. रूस ने हाल ही में नीदरलैंड की गैस सप्लाई रोकने का फैसला किया है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने क्या कहा?
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 30 मई 2022 को यूरोपीय यूनियन के नेताओं से बात कर कहा कि यूक्रेन की स्थिति कमजोर हो रही है. रूस को रोकने हेतु यूरोपीय संघ को कड़े फैसले लेकर तेल एवं गैस के आयात को पूरी तरह बंद करना होगा.
EU के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने क्या कहा?
यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने ट्वीट किया कि यूरोपीय संघ को रूसी तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के लिए समझौता किया गया है. इस समय यह रूस से 2/3 से अधिक तेल आयात को कवर करता है. रूस पर युद्ध को समाप्त करने के लिए अधिकतम दबाव बनाना बहुत जरुरी है.
तेल आयात में 90 फीसदी की कटौती
यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल ने बताया कि नेता युद्धग्रस्त देश की अर्थव्यवस्था को बचाने हेतु यूक्रेन को 09 अरब यूरो की मदद देने पर भी सहमत हुए हैं. यूरोपीय संघ (ईयू) ने साल 2022 के अंत तक रूस से तेल आयात में 90 फीसदी की कटौती करने का फैसला लिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation