भारतीय फिल्म एवं टेलीविज़न संस्थान, पुणे और कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मध्य 15 मार्च 2017 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. यह समझौता ज्ञापन देश भर के विभिन्न कस्बों और शहरों में लघु अवधि के पाठ्यक्रमों के माध्यम से फिल्म शिक्षा को बढ़ावा देगा.
समझौता ज्ञापन के मुख्य बिंदु
• इन पाठ्यक्रमों को गैर महानगरीय क्षेत्रों में आयोजित करना प्रस्तावित किया गया है.
• गुवाहाटी, जयपुर, विशाखापट्टनम, रायपुर, चंडीगढ़, भोपाल, लेह और अंडमान एवं निकोबार आदि वे क्षेत्र हैं, जहां से इन पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी.
• आरंभ में एसकेआईएफटी डिजिटल सिनेमटोग्राफी, डॉक्युमेंट्री फिल्म मेकिंग, स्क्रीनप्ले राइटिंग, फिल्म क्रिटिसिज़्म और जर्नलिज़्म एवं फिल्म एप्रिसिएशन जैसे पाठ्यक्रमों का संचालन किया जायेगा.
• पाठ्यक्रमों के लिए प्रौद्योगिकी साझेदार के रूप में उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे तथा अन्य आवश्यक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जायेंगे.
इस समझौते के अंतर्गत कौशल उन्मुख प्रकृति के ज़्यादातर पाठ्यक्रमों सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों को प्रस्तावित किया गया है जिन्हें राज्य सरकारों, विश्वविद्यालयों एवं विभिन्न शिक्षा संस्थानों के सहयोग से चलाया जाएगा.
यह पहल एफटीआईआई के माध्यम से प्रौद्योगिकी एवं युवा प्रतिभा का सही मिश्रण सुनिश्चित करेगी. डिजिटल छायाचित्र के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ब्रांड, कैनन एसकेआईएफटी कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों के लिए प्रौद्योगिकी साझेदार के रूप में उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे तथा अन्य आवश्यक उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation