Hindi Current Affairs One Liners: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें सीमा सड़क संगठन, विश्व बांस दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने आरसीसी कंपनी की कमान पहली बार जिस महिला सैन्य कमांडर को सौंपी है- मेजर आइना
• इंग्लैंड के जिस दिग्गज फुटबॉलर का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- जिमी ग्रीव्स
• विश्व बांस दिवस (World Bamboo Day) जिस दिन मनाया जाता है-18 सितंबर
• केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने पैन और आधार को लिंक कराने की समय सीमा को जब तक के लिए बढ़ा दिया है-31 मार्च 2022
• पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद जो राज्य के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं- चरणजीत सिंह चन्नी
• फेसबुक इंडिया ने जिसे डायरेक्टर ऑफ़ पब्लिक पॉलिसी बनाने की घोषणा की है- राजीव अग्रवाल
• हिन्दू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने जिस अभिनेता को हिन्दू अध्ययन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है- अनुपम खेर
• जिस राज्य सरकार ने छिंदवाड़ा विश्विद्यालय का नाम बदलकर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के नाम पर करने की घोषणा की है- मध्य प्रदेश
Comments
All Comments (0)
Join the conversation