ICC T20 World Cup Australia Squad 2021: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Australia vs Sri Lanka) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का 22वां मैच आज (28 अक्टूबर 2021) दुबई में खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल में खेले जाने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप ऑर्डर की कमी को दूर करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. वहीं, श्रीलंका का भी लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखना होगा.
दोनों टीमें मौजूदा राउंड में अपना दूसरा मैच खेलेंगी. ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया था. वहीं, श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी थी. अब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम जीत की लय को बरकरार रखने की फिराक में होंगी. श्रीलंका क्वालीफायर राउंड में तीनों मैच जीतकर टॉप पर रहा था.
टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कड़ी टक्कर
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कड़ी टक्कर रही है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने अब तक 16 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 8-8 बार जीत दर्ज की है. हालांकि, पिछले मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है. वहीं, दोनों टीमों ने टी20 विश्व कप में आपस में कुल तीन मैच खेले हैं और ऑस्ट्रेलिया को दो बार सफलता मिली है. दोनों टीमों के दरम्यान टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (447) और सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज एडम जम्पा (14) हैं.
ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच: एक नजर में
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाला मैच आज (28 अक्टूबर 2021) भारतीय समयानुसार दोपहर शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 विश्व कप का मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर विभिन्न भाषाओं में देखा जा सकता है. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर Disney Hotstar एप के माध्यम से देखी जा सकती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क/एश्टन आगर/केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो/महेश दीक्षणा, लाहिरु कुमारा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation