भारतीय वायुसेना की बढ़ी ताकत, फ्रांस से मिले दो मिराज 2000 लड़ाकू विमान

Nov 26, 2021, 10:15 IST

भारतीय वायुसेना के पास पहले से भी मिराज लड़ाकू विमानों का बेड़ा है. भारत के पास सुखोई और मिग-29 जैसे कई लड़ाकू विमान थे लेकिन वायुसेना ने मिराज 2000 से ही बालाकोट ऑपरेशन को अंजाम दिया. 

Indian Air Force gets two Mirage 2000 fighters from France to strengthen combat aircraft fleet
Indian Air Force gets two Mirage 2000 fighters from France to strengthen combat aircraft fleet

भारतीय वायु सेना को अपने लड़ाकू जेट बेड़े को बहुत बड़ी मजबूती मिली है. भारत और चीन के बीच सीमा पार जारी तनाव को ध्यान में रखते हुए तीनों सेनाएं अपनी रक्षा क्षमता में बढ़ोतरी करने में जुटी हुई हैं. फ्रांस से दो सेकेंड हैंड मिराज 2000 लड़ाकू विमान वायु सेना को मिले हैं, जिन्हें ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचाया गया है.

भारत पहुंचे ये दोनों विमान इससे पहले फ्रांस के लड़ाकू विमानों के बेड़े में शामिल थे. फ्रांस से भारत पहुंचे दोनों मिराज विमान ट्रेनर वर्जन हैं. भारत के पास लगभग 51 मिराज विमान हैं, जिसमें तीन स्क्वाड्रन बने हैं ओर सभी की तैनाती ग्वालियर वासु सेना स्टेशन पर है.

भारत इन विमानों को अपग्रेड कर रहा है

फ्रांस की मदद से भारत इन विमानों को अपग्रेड कर रहा है, लेकिन बीच में कुछ विमानों के क्रैश हो जाने की वजह से अपग्रेडेशन में इस्तेमाल होने वाले कुछ किट बच गए थे, जिनको इन दोनों विमानों में फिट किया जाएगा.

बालाकोट स्ट्राइक में महत्वपूर्ण भूमिका

भारतीय वायुसेना के पास पहले से भी मिराज लड़ाकू विमानों का बेड़ा है. भारत ने 26 फरवरी 2019 को जब बालाकोट स्ट्राइक की थी तब 12 मिराज 2000 जेट्स ने नियंत्रण रेखा पार पाकिस्तान में घुसे थे और आतंकवादी शिवर को ध्वस्त कर दिए थे. बालाकोट स्ट्राइक के लिए मिराज को उसके स्पाइस-2000 बमों की वजह से चुना गया जो कि 70 किलोमीटर की दूरी तक मार सकते हैं.

जानें मिराज की खासियत

भारत के पास सुखोई और मिग-29 जैसे कई लड़ाकू विमान थे लेकिन वायुसेना ने मिराज 2000 से ही बालाकोट ऑपरेशन को अंजाम दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ऑपरेशन में कुल 12 मिराज विमान शामिल थे. यहां तक 1999 के कारगिल युद्ध में भी मिराज 2000 विमानों ने ही निर्णायक भूमिका निभाई थी. लड़ाई के दौरान अधिक से अधिक वजन ले जाने जाने की क्षमता, सटीकता और लेजर गाइडेड बम, और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमलों को अंजाम देने में मिराज 2000 को महारत हासिल है. ये विमान सिंगल और डबल सीटर दोनों तरह के आते हैं. मिराज 1980 के दशक से सेवा में हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News