इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021) के 14वें सीजन का 31वां मैच इयोन मोर्गन की कोलकाता टीम और विराट कोहली की बैंगलोर टीम के बीच खेला जाएगा. हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का घोषणा करने के बाद विराट कोहली के पास इस टूर्नामेंट में खुद को साबित करने का मौका है.
वहीं सातवें स्थान पर मौजूद कोलकाता टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए हर मैच जीतना जरूरी है. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण का आगाज हो गया है. भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण आईपीएल को मई में बीच में ही स्थगित करना पड़ा था.
कहां खेला जाएगा मैच
आईपीएल 2021 का 31वां मैच कोलकाता टीम और बैंगलोर टीम के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब खेला जाएगा मैच
आईपीएल 2021 का 31वां मैच कोलकाता टीम और बैंगलोर टीम के बीच आज (20 सितंबर) को खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच
आईपीएल 2021 का 31वां मैच कोलकाता टीम और बैंगलोर टीम के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा.
कहां देखें मैच?
कोलकाता टीम और बैंगलोर टीम के बीच होने वाले आईपीएल 2021 के 31वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार इंडिया नेटवर्क चैनलों पर देख सकते हैं. वहीं आईपीएल 2021 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार के वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देखी जा सकती है.
यूएई शिफ्ट कराने का फैसला
आईपीएल बायोबबल में कोरोना की एंट्री के बाद इस लीग को स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद बीसीसीआई ने इसे भारत से यूएई शिफ्ट कराने का फैसला लिया.
आईपीएल 15 अक्टूबर को होगा फाइनल
आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा, जबकि पहला क्वालिफायर 10 अक्टूबर को दुबई में आयोजित होगा, जबकि एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर क्रमश: 11 और 13 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation