मॉर्निंग करेंट अफेयर्स अपडेट: 03 फरवरी 2018

Feb 3, 2018, 11:23 IST

दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स.

Current Affairs morning updates in Hindi
Current Affairs morning updates in Hindi

Current Affairs in Hindi: दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स.  इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

गंगा नदी पर जल मार्ग परियोजना हेतु आईडब्ल्यूएआई ने विश्व बैंक के साथ समझौता किया
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने बनारस से हल्दिया तक राष्ट्रीय जलमार्ग-एक पर नौवहन को बढ़ावा देने की दिशा में जलमार्ग विकास परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ समझौता किया है. पोत परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा आईडब्ल्यूएआई ने विश्व बैंक के साथ 02 फरवरी 2018  को एक परियोजना को लेकर समझौता किया. जल मार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी) के लिए आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय के साथ 3.75 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता हुआ है.

गुवाहाटी में ट्विन टॉवर ट्रेड सेंटर के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
गुवाहाटी में असम सरकार और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के बीच ट्विन टॉवर ट्रेड सेंटर के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. गुवाहाटी उन 100 स्मार्ट सिटी में शामिल है जिनका चयन देश के शहरी परिदृश्य में व्यापक बदलाव करने के उद्देश्य से किया गया है. इस शहर के प्राकृतिक संसाधनों की ओर उन्मुख होने का कदम उठाते हुए इसे पूर्वोत्तर भारत के लिए एक क्षेत्रीय केन्द्र और एक विश्व स्तरीय गुवाहाटी शहर के रूप में स्थापित किया जा रहा है.

CA eBook

रियर एडमिरल एस जे सिंह, एनएम फ्लैग ऑफिसर समुद्री प्रशिक्षण नियुक्त
रियर एडमिरल संजय जसजीत सिंह, एनएम को कोच्चि में फ्लैग ऑफिसर समुद्री प्रशिक्षण नियुक्त किया गया है. उन्हें भारतीय नौसेना में 1986 में कमीशन प्राप्त हुआ था. वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे से स्नातक हैं और उन्हें सर्वोकृष्ट नौसेना कैडेट का खिताब दिया गया था. इसके बाद नौसेना प्रशिक्षण के दौरान भी उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए.

असम के दीपोर बील में विश्‍व आद्रभूमि दिवस समारोह
2 फरवरी 2018 को विश्‍व आद्रभूमि दिवस के अवसर पर असम के दीपोर बील में विश्‍व आद्रभूमि दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसका थीम सतत शहरी भविष्‍य के लिए आद्र भूमि है. यह आद्र भूमि को शहरों और कस्‍बों को रहने लायक बनाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है और आद्र भूमि की भूमिका भू-जल को रिचार्ज करने, बाढ़ को कम करने, कचरे जल को साफ करने तथा आय के अवसर बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News