Current Affairs in Hindi: दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
गंगा नदी पर जल मार्ग परियोजना हेतु आईडब्ल्यूएआई ने विश्व बैंक के साथ समझौता किया
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) ने बनारस से हल्दिया तक राष्ट्रीय जलमार्ग-एक पर नौवहन को बढ़ावा देने की दिशा में जलमार्ग विकास परियोजना के लिए विश्व बैंक के साथ समझौता किया है. पोत परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा आईडब्ल्यूएआई ने विश्व बैंक के साथ 02 फरवरी 2018 को एक परियोजना को लेकर समझौता किया. जल मार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी) के लिए आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय के साथ 3.75 करोड़ डॉलर का ऋण समझौता हुआ है.
गुवाहाटी में ट्विन टॉवर ट्रेड सेंटर के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर
गुवाहाटी में असम सरकार और राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम के बीच ट्विन टॉवर ट्रेड सेंटर के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. गुवाहाटी उन 100 स्मार्ट सिटी में शामिल है जिनका चयन देश के शहरी परिदृश्य में व्यापक बदलाव करने के उद्देश्य से किया गया है. इस शहर के प्राकृतिक संसाधनों की ओर उन्मुख होने का कदम उठाते हुए इसे पूर्वोत्तर भारत के लिए एक क्षेत्रीय केन्द्र और एक विश्व स्तरीय गुवाहाटी शहर के रूप में स्थापित किया जा रहा है.
रियर एडमिरल एस जे सिंह, एनएम फ्लैग ऑफिसर समुद्री प्रशिक्षण नियुक्त
रियर एडमिरल संजय जसजीत सिंह, एनएम को कोच्चि में फ्लैग ऑफिसर समुद्री प्रशिक्षण नियुक्त किया गया है. उन्हें भारतीय नौसेना में 1986 में कमीशन प्राप्त हुआ था. वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे से स्नातक हैं और उन्हें सर्वोकृष्ट नौसेना कैडेट का खिताब दिया गया था. इसके बाद नौसेना प्रशिक्षण के दौरान भी उन्हें कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए.
असम के दीपोर बील में विश्व आद्रभूमि दिवस समारोह
2 फरवरी 2018 को विश्व आद्रभूमि दिवस के अवसर पर असम के दीपोर बील में विश्व आद्रभूमि दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसका थीम सतत शहरी भविष्य के लिए आद्र भूमि है. यह आद्र भूमि को शहरों और कस्बों को रहने लायक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आद्र भूमि की भूमिका भू-जल को रिचार्ज करने, बाढ़ को कम करने, कचरे जल को साफ करने तथा आय के अवसर बढ़ाने में महत्वपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आनंद कारज मैरिज एक्ट लागू किया गया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation