दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
विदर्भ ने पहली बार रणजी खिताब जीता
विदर्भ ने इंदौर में खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में सात बार की चम्पियन दिल्ली को नौ विकेट से हराकर पहली बार रणजी ट्रॉफ़ी जीतकर इतिहास रच दिया. पिछले 83 वर्षों में पहली बार विदर्भ रणजी चैम्पियन बना. हैट्रिक लेने वाले गुरबानी प्लेयर ऑफ द मैच बने. विदर्भ रणजी चैंपियन बनने वाली 17वीं टीम बन गई है.
मेनका गांधी ने महिला सशक्तिकरण हेतु ऑनलाइन पोर्टल ‘नारी’ आरंभ किया
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने नई दिल्ली में एक ऑनलाइन पोर्टल ‘नारी’ का शुभारंभ किया. इस पोर्टल को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने विकसित किया है. इस पोर्टल के माध्यम से महिलाएं सरकारी योजनाओं और पहलों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगी.
विजय केशव गोखले भारत के नये विदेश सचिव नियुक्त
वरिष्ठ विदेश सेवा अधिकारी विजय केशव गोखले को भारत का नया विदेश सचिव नियुक्त किया गया है. विजय केशव गोखले 29 जनवरी को विदेश सचिव का पदभार संभालेंगे क्योंकि मौजूदा विदेश सचिव एस जयशंकर का कार्यकाल 28 जनवरी को पूरा हो रहा है. डोकलाम विवाद सुलझाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
चीन ने समुद्र के अंदर निगरानी रखने हेतु प्रणाली विकसित की
चीन ने लक्ष्यों पर बारीक नजर रखने के साथ अपनी पनडुब्बियों की मदद के लिए पानी के भीतर एक नया निगरानी तंत्र विकसित किया है. इसके जरिए हिंद महासागर सहित समुद्री सिल्क मार्ग पर राष्ट्रीय हितों की हिफाजत की जाएगी.
यह भी पढ़ें: विजय केशव गोखले भारत के नये विदेश सचिव नियुक्त
यह भी पढ़ें: मेघालय में अंधी मछली की नई प्रजाति मिली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation