दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
परमाणु पनडुब्बी आईएनएस कलावरी भारतीय नौसेना में शामिल
भारतीय नौसेना द्वारा देश में बनी पहली परमाणु पनडुब्बी आईएनएस कलावरी को नौसेना में शामिल किया गया. भारतीय रक्षा क्षेत्र के इतिहास में यह एक नया अध्याय है. वेस्टर्न नेवी कमांड में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में इस पनडुब्बी को नौसेना में शामिल किया गया.
भारत ने विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए
आजीविका बढ़ाने के लिए कौशल अर्जन और ज्ञान के प्रति जागरुकता (संकल्प) परियोजना के लिए भारत ने विश्व बैंक के साथ 250 मिलियन अमरीकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए.
गणतंत्र दिवस पर आसियान देशों के प्रमुख मुख्य अतिथि होंगे
वर्ष 2018 के गणतंत्र दिवस की परेड में एक या दो नहीं बल्कि 10 अलग-अलग देशों के मुख्य अतिथि मौजूद होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसियान देशों के 10 राष्ट्र प्रमुखों को 69वें गणतंत्र दिवस में बतौर मुख्य अतिथि आने के लिए आमंत्रित किया.
बॉलीवुड निर्देशक नीरज वोरा का निधन
बॉलीवुड निर्माता, लेखक और अभिनेता नीरज वोरा का 14 दिसंबर को निधन हो गया. वे 54 वर्ष के थे. अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म खिलाड़ी-420 (2000) से नीरज निर्देशन के क्षेत्र में उतरे. उन्होंने वेलकम बैक (2015), बोल बच्चन (2012), खट्टा-मीठा (2010) समेत कई फिल्मों में अभिनय किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation